दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने तीज और रक्षा बंधन के मौके पर महिलाओं को चाकू, डंडे और कराटे सीखने-सिखाने की सलाह दी है. मंगलवार शाम रोहतास नगर विधानसभा में एक कार्यक्रम के दौरान कपिल मिश्रा ने मंच से कहा कि अगर हम 5 बलात्कारियों को सड़क पर फांसी दे दें तो किसी कि हिम्मत नहीं होगी रेप करने की.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और इलाके की विधायक सरिता सिंह की मौजूदगी में कपिल मिश्रा ने कहा, 'दुनिया में जितने लड़ाई-झगड़े या युद्ध हो रहे हैं वो आदमी लोग कर रहे हैं. दंगे हो रहे हैं तो आदमी कर रहे हैं. मैं मानता हूं कि 100 में से 99 आतंकवादी हमले आदमी कर रहे हैं.' निर्भया केस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'अगर हम 5 बलात्कारियों को सड़क पर फांसी पे लटका दें. उसके बाद देखते हैं किसकी हिम्मत होती है बलात्कार की.'
...इसलिए भारत माता है पिता नहीं
कपिल ने कहा कि इस देश को भारत माता कहा गया, भारत पिता नहीं. नदियों को भी माता माना जाता है, क्योंकि जो ताकत, ऊर्जा, सहनशक्ति, दुख को हरने की ताकत माता और बहनों में है, वो आदमी में कभी नहीं हो सकती है. जहां औरत के हाथ में कमान आ जाती है वहां समझ आ जाता है कि काम करने का तरीका क्या होता है.
'बेटी का बाप हूं, डर लगता है'
'आप' सरकार के मंत्री ने आगे कहा, 'हम ऐसे हिंदुस्तान का सपना देखेंगे, जहां बहन अपने भाई या पुरुष की तरफ ऐसे न देखे कि ये मेरी रक्षा करेगा. मेरी 5 साल की बिटिया स्कूल जाती है. दोपहर को घर आती है. मैं अपने ऑफिस से 2 बार फोन करके पूछता हूं कि बिटिया आ गयी. जब तक बिटिया नहीं आ जाती दिल की धड़कन तेज रहती है. डर लगता है कि कोई अनहोनी तो नहीं हो जाएगी.'
'बेटी से अम्मा तक कोई सुरक्षित नहीं'
इस दौरान मंत्री ने जनता में मौजूद महिलाओं से सवाल किया, 'आपकी भी बेटियां, बहन-बच्चे स्कूल, कॉलेज या जॉब पर जाते हैं. सुबह जब निकलते हैं और शाम को जब तक वापिस नहीं आ जाते तो आप बताओ डर लगता है न?' कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि एक डर हम सबको खाए जा रहा है. 5 साल की बेटी से 70 साल की अम्मा तक ऐसा लगता है देश के अंदर कोई सुरक्षित नहीं है.
'निर्भया को अभी तक नहीं मिला न्याय'
निर्भया केस का जिक्र करते हुए कपिल ने कहा , 'अब तक निर्भया को न्याय नहीं मिला. अभी तक प्रक्रिया कोर्ट में चल रही है. ऐसे में अब समय आ गया है कि पुलिस या सिस्टम या समाज जब तैयार होगा तब होगा. गुंडों, मवाली और बदमाश से लड़ने के लिए बहन-बेटियों को खुद तैयार होना पड़ेगा. निर्भया के साथ एक लड़के ने रेप किया उसे ये कहकर छोड़ दिया कि वो 18 साल से कम है. मैंने भारत सरकार को पत्र लिखा है कि कोई बच्चा इतना बड़ा हो गया कि वो छेड़खानी या रेप कर सकता है, तो सजा भी उसे बड़ों वाली ही मिलनी चाहिए.'
राखी पर बहन को ये गिफ्ट दें भाई
कपिल मिश्रा ने आगे कहा, 'जितने भी भाई यहां खड़े हैं उनसे कहूंगा कि राखी पर अपनी बहनों को पैसे मत देना, गिफ्ट मत देना. लेकिन एक गिफ्ट जरूर देना कि अपनी बहनों को जूडो कराटे की, चाकू चलाने की, डंडे चलाने की ट्रेनिंग करवा देना.'
2000 लड़कियां एक-एक थप्पड़ ला दें
आगे कपिल मिश्रा ने बेटियों को बेटों के बराबर ताकत देने की बात करते हुए कहा, 'करावल नगर का विधायक हूं. करावल नगर के हर स्कूल में बच्चे को सरकार से पैसा देंगे और हर एक बच्ची को चाकू चलाना, लाठी चलाना सिखाएंगे हम लोग. एक स्कूल के बाहर से 2000 हजार बच्चियां निकलती हैं. 4 गुंडे खड़े होते हैं छेड़खानी के लिए. लेकिन 2000 लड़कियां डर के निकलती हैं. अगर 2000 लड़कियां एक एक थप्पड़ भी लगा दें तो किसी मां के लाल की हिम्मत नहीं कि स्कूल के सामने गुंडे खड़े हो जाएं.'