scorecardresearch
 

मिर्ची अटैक पर बोले संजय सिंह- केजरीवाल की जान को मोदी सरकार से खतरा

आम आदमी पार्टी विधायक अलका लांबा ने इस हमले को सोची-समझी साजिश बताया और कहा कि सचिवालय जैसे सुरक्षित जगह पर सीएम की सुरक्षा के साथ हुआ ये मामला काफी गंभीर है. वहीं आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की आंखों में धूल झोंकी है, अब उनपर ऐसा हमला हुआ है तो उन्हें कुछ एहसास हुआ होगा.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सचिवालय के भीतर हुए मिर्ची अटैक ही आम आदमी पार्टी ने कड़ी निंदा ने की है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि दिल्ली में जब मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है. बीजेपी ने भी इस हमले की निंदा की है.

बीजेपी नेता और दिल्ली से विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है, जिसने भी ऐसा किया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. बीजेपी नेता आर पी सिंह ने भी हमले की निंदा की है, हालांकि उन्होंने कहा कि मुझे शक है कि हमला दिल्ली सरकार की ओर से ही कराया गया हो क्योंकि आम आदमी पार्टी पहले भी ऐसे ड्रामों के लिए जानी जाती रही है.

Advertisement
आम आदमी पार्टी विधायक अलका लांबा ने इस हमले को सोची-समझी साजिश बताया और कहा कि सचिवालय जैसे सुरक्षित जगह पर सीएम की सुरक्षा के साथ हुआ ये मामला काफी गंभीर है. वहीं आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की आंखों में धूल झोंकी है, अब उनपर ऐसा हमला हुआ है तो उन्हें कुछ एहसास हुआ होगा. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का हमला होना निंदनीय है.

कैसे और कब हुआ हमला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सचिवालय में मुख्यमंत्री चेंबर के ठीक बाहर अनिल शर्मा नाम के एक शख्स ने मिर्ची पाउडर डाला. बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल की आंखों में भी मिर्च पाउडर गिरा है. आरोपी अनिल शर्मा दिल्ली के रहने वाले हैं जिसे गिरफ्तार कर IP एस्टेट थाने ले जाया गया है. हमला करीब दोपहर करीब 2 बजकर 10 मिनट पर हुआ जिस वक्त अरविंद केजरीवाल लंच करने जा रहे थे.

Advertisement
Advertisement