लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद मोदी पर हमला तेज कर दिया है. रविवार को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के मुस्तफाबाद में सीवर, नाली और सड़कों के निर्माण कार्य का उद्घाटन करने पहुंचे केजरीवाल ने पीएम मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए हिटलर तक कह दिया.
अरविंद केजरीवाल इन दिनों दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए अलग अलग इलाकों में जाकर वोट मांग रहे हैं. दिल्ली में वोट बैंक का गणित लोगों को समझाते हुए केजरीवाल ने बीजेपी सरकार के 5 साल पर जमकर सवाल खड़े किए. मुस्तफाबाद में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से लोकसभा प्रभारी दिलीप पांडेय के लिए वोट मांगते हुए केजरीवाल ने कहा कि "पिछले 5 साल में मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने देश का इतना बेड़ागर्क किया, उतना किसी ने 70 साल में नही किया. मुझे लगता है कि 2019 में मोदी और अमित शाह की जोड़ी जीत गई तो देश नहीं बचेगा. मोदी और अमित शाह चुनाव बंद कर देंगे, संविधान बदल देंगे."
केजरीवाल ने आगे कहा कि "जर्मनी में 1931 में हिटलर आया था और हिटलर ने आते ही संविधान बदल दिया था, चुनाव कराने बंद कर दिए थे. जबतक हिटलर मरा नहीं, वो जर्मनी का प्रेजिडेंट बना रहा. मोदी और अमित शाह ने यही प्लानिंग कर रखी है. मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने देश में जहर घोल दिया है, हिंदू और मुसलमान को आपस मे लड़वाया है."
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर देश को तोड़ने की राजनीति करने का आरोप भी लगाया और पीएम मोदी को हराने की वजह बताते हुए कहा कि "70 साल पहले जब देश आजाद हुआ था तो एक पाकिस्तान बना और एक हिंदुस्तान बना, पाकिस्तान 70 साल से हिंदुस्तान को कमजोर करने और जहर घोलने की कोशिश कर रहा है लेकिन 70 साल तक पाकिस्तान अपनी कोशिशों में कमजोर रहा. जो काम पाकिस्तान 70 साल में नहीं कर पाया वो काम मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने 5 साल में कर दिया, इसलिए दोनों की जोड़ी को हराना जरूरी है. मुझे देश की चिंता है. देश को बचाने के लिए अपनी पार्टी बंद करनी पड़े, जान की कुर्बानी देनी पड़े तो तैयार हूं."
अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों से कांग्रेस को वोट न देने के लिए भी अपील कर रहे हैं. इन दिनों जनसभाओं के दौरान केजरीवाल अक्सर शीला दीक्षित पर निशाना साधते हुए नजर आते हैं. कांग्रेस को वोट न देने की वजह बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि "वेस्ट बंगाल में ममता बनर्जी बीजेपी को हरा सकती हैं, न कि कांग्रेस. उत्तरप्रदेश में मायावती और अखिलेश यादव ही बीजेपी को हरा सकते हैं, न कि कांग्रेस. उसी तरह दिल्ली में बीजेपी को आम आदमी पार्टी हरा सकती है, कांग्रेस नहीं. लिखकर दे सकता हूं दिल्ली में कांग्रेस सातों सीट पर बीजेपी को नहीं हरा सकती."