देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ऑड-ईवन का नियम लागू होने जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पर्यावरण के मुद्दे पर कई बड़े ऐलान किए. इसमें ऑड ईवन, पेड़-पौधे लगाने की ड्राइव समेत कुल सात प्वाइंट्स जारी किए गए हैं. हर साल नवंबर के महीने में पराली जलने की वजह से धुएं की दिक्कत आती है, जिसके कारण इसे लागू किया गया है.
अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण से लड़ने के लिए जिन सात प्वाइंट्स की बात रखी है, वो इस प्रकार हैं:
1. 4 से 15 नवंबर तक दिल्ली में ऑड ईवन लागू होगा. इसके बारे में पूरी जानकारी जल्द जारी की जाएगी.
2. पर्यावरण को शुद्ध करने के लोगों को पेड़-पौधों को लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. जो पेड़-पौधे लगाएगा, उसे सरकार की ओर से नंबर दिया जाएगा और होम डिलीवरी की जाएगी. (इसे ट्री चैलेंज का नाम दिया गया है.)
3. सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि दिवाली पर पटाखे कम जलाएं, हम लोगों से अपील करेंगे कि इस बार दिवाली पर पटाखों का इस्तेमाल ना करें.
👉 सामूहिक तौर पर प्रदूषण-मुक्त दीवाली मनाएगी @ArvindKejriwal सरकार
👉Odd-Even फिर होगी लागू
👉मुफ़्त मास्क होंगे उपलब्ध
👉लागू होगा Hotspot Action Plan
👉कचरे में आग लगाने पर लगेगा प्रतिबंध
👉धूल का होगा उचित नियंत्रण
👉दिल्ली सरकार लाएगी 'Tree Challenge' pic.twitter.com/pPlvP9CbBT
— AAP (@AamAadmiParty) September 13, 2019
4. दिल्ली सरकार जल्द ही लेज़र शो का आयोजन करेगी, जिसमें प्रदूषण/पर्यावरण के बारे में जानकारी दी जाएगी.
5. हर वार्ड में अब पर्यावरण मार्शल की नियुक्ति की जाएगी, जो स्थानीय लोगों को जागरूक करने की मांग करेंगे.
6. राज्य सरकार की तरफ से लोगों के लिए मास्क बांटे जाएंगे. ताकि किसी को दिक्कत ना आ पाए. धूल पर कंट्रोल किया जाएगा, कचरे को जलाने पर भी रोक लगाई जाएगी.
पराली के प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार का 7 पॉइंट प्लान !@ArvindKejriwalकी प्रेस वार्ता सुनिए !#ATVideo
अन्य वीडियो: https://t.co/0lHmKyGH0i pic.twitter.com/liCjK4AUH4
— आज तक (@aajtak) September 13, 2019
7. दिल्ली सरकार की ओर से पर्यावरण वॉर रूम बनाए जाएंगे, जहां कोई भी अगर शिकायत करेगा तो पर्यावरण से जुड़ी हर समस्या का निपटारा किया जाएगा.
ऑड-ईवन से जुड़ी तस्वीरों के लिए यहां क्लिक करें: IndiaContent.in
इसके अलावा भी अरविंद केजरीवाल ने कई बड़े ऐलान किए, जिसमें बस अड्डों का विकास, बस के स्टेटस के लिए मोबाइल ऐप जारी की जाएगी. हाल ही में लागू किए गए मोटर व्हीकल एक्ट पर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ये सही है क्योंकि इसके बाद से ट्रैफिक के नियमों का पालन कर रहे हैं. हालांकि, अगर जनता की परेशानी बढ़ाने वाला कोई नियम होगा तो उसपर विचार किया जाएगा.