आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी की नीयत पर सवाल उठाए हैं. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने की आखिरी कोशिश करेगी. अगर बीजेपी सरकार बनाने में नाकाम रहती है तो विधानसभा को भंग किया जा सकता है.
दिल्ली में सरकार बनाने की सुगबुगाहट के बीच पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार बीजेपी की नीयत पर सवाल उठा रहे हैं. इस बार आरोप सिर्फ सरकार बनाने के लिए जोड़ तोड़ का नहीं है.
केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि उन्हें सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी और एक सीनियर संपादक ने बताया है कि बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने की कोशिश करेगी. अगर बीजेपी सरकार नहीं बना पाई तो विधानसभा भंग हो सकती है और संविधान संशोधन करके दिल्ली विधानसभा को खत्म कर दिया जाएगा. यानी दिल्ली फिर केंद्रशासित राज्य बन जाएगी.
....they will dissolve assembly, bring const amendment, abolish del assembly n make Del again a UT. Sounds bizarre. Is it correct?(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 1, 2014
A very senior officer in GOI told me and a senior editor confirmed that BJP will make one last attempt to form govt but if they fail...(1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 1, 2014