scorecardresearch
 

केजरीवाल ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल, दिल्ली पुलिस ने दिया ये जवाब

दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा कि राष्ट्रीय राजधानी में लॉ एंड ऑर्डर नियंत्रण में है. ट्वीट में पुलिस ने आगे लिखा, 'साल 2018 और 2017 के दौरान दिल्ली में जघन्य अपराधों में पिछले सालों के मुकाबले कमी आई है.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्य की पुलिस का छत्तीस का आंकड़ा रहा है. दोनों के बीच अक्सर खींचतान नजर आती रही है. एक बार फिर केजरीवाल ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दिल्ली पुलिस को घेरा है. जिस पर दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया है.

दरअसल, बीती रविवार रात दिल्ली के तिलक नगर थाने में एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली थी. इस घटना का जिक्र करते हुए सोमवार शाम केजरीवाल ने ट्वीट किया और लिखा कि देश की राजधानी में कानून व्यवस्था दिन-ब दिन खराब होती जा रही है. केजरीवाल ने आरोेप लगाया कि बीजेपी पूरी तरह फेल हो गई है.

दिल्ली पुलिस का जवाब

अरविंद केजरीवाल का ये ट्वीट पढ़कर दिल्ली पुलिस ने भी जवाब देने में देरी नहीं की और मुख्यमंत्री को ट्वीट के जरिए ही माकूल जवाब दिया. दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा कि राष्ट्रीय राजधानी में लॉ एंड ऑर्डर नियंत्रण में है. ट्वीट में पुलिस ने आगे लिखा, 'साल 2018 और 2017 के दौरान दिल्ली में जघन्य अपराधों में पिछले सालों के मुकाबले कमी आई है. इसी तरह स्ट्रीट क्राइम में भी पर्याप्त गिरवाट आई है और जघन्य अपराधों में कार्रवाई में भी सुधार हुआ है.'

Advertisement

ये पहला मौका नहीं है जब दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई में जल्दी दिखाने के आरोप लगाते हुए भी पार्टी नेता और खुद अरविंद केजरीवाल दिल्ली पुलिस पर केंद्र की मोदी सरकार के इशारों पर काम करने आरोप लगाते रहे हैं. ऐसे में उन्होंने एक बार फिर दिल्ली पुलिस को निशाने पर लिया है.

हाल ही में उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के अधिकारों पर सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है, उसमें भी दिल्ली पुलिस को केंद्र सरकार के अधीन ही रखा गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement