कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी, डरते हैं ये लोग. भारत के इतिहास में सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री और सबसे कम पढ़े लिखे प्रधानमंत्री आज हैं. आज तक कोई भी बारहवीं पास प्रधानमंत्री नहीं हुआ. ये हमेशा कार्रवाई करने और सदस्यता समाप्त करने की बात सोचते हैं. आज भाजपा वालों से अपील करता हूं कि देश बचाना चाहते हो तो भाजपा छोड़ दो.
'यह कायराना हरकत है, ये डरी हुई सरकार का काम है'
केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी को फंसाया गया, उनकी सदस्यता ख़त्म की गई, हम न्यायालय का सम्मान करते हैं, लेकिन यह कायराना हरकत है, ये डरी हुई सरकार का काम है. आज जो चल रहा है बहुत ख़तरनाक है, ये वन नेशन वन पार्टी का माहौल बनाना चाहते हैं, इसी को तो तानाशाही कहते हैं. दिल्ली के सीएम ने कहा, मेरी देशवासियों से अपील है कि हमें आगे आना होगा, जिस तरह जनतंत्र पर हमला हो रहा है, हमें साथ आना होगा.
भाजपा सरकार पर हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, आपने डराकर रखा है. जज डरे हुए हैं. हमारे आपस के रिश्ते महत्वपूर्ण नहीं है. सभी को साथ आना होगा. यह राहुल गांधी या कांग्रेस की लड़ाई नहीं है, यह देश को बचाने की लड़ाई है, एक तानाशाह और एक कम पढ़े लिखे व्यक्ति से.
'हम काम करना चाहते हैं लेकिन अड़ंगा डाला जा रहा'
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि एलजी के अभिभाषण में उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने बहुत बेहतर काम किया है. हम काम करना चाहते हैं लेकिन अड़ंगा न डाला जाए. हमारे शिक्षकों को हम ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजते थे, उनका शानदार एक्सपोजर रहा. अभी तक क़रीब 1200 प्रिंसिपल बाहर जा चुके हैं. मार्च और दिसंबर में भी कुछ शिक्षक जाने वाले थे, जिन्हें रोक दिया गया, दिल्ली डायलॉग कमीशन जो बहुत पॉलिसिज बनाती है, उनके दफ़्तर पर ताला लगा दिया गया, योगा क्लासेज बंद करा दी गईं. एलजी अब भी लगातार लगे हुए हैं, अब चाहते हैं कि बिजली कि सब्सिडी बंद करके रहेंगे, इससे एलजी को क्या फ़ायदा हो जाएगा. वे तो इतने बड़े महल में रहते हैं, कितनी ही बिजली इस्तेमाल करते होंगे.
'गुजरात से आए LG, दिल्ली का कुछ पता नहीं'
उन्होंने कहा कि पहले एमसीडी मेयर चुनाव में अड़ंगा डालने की कोशिश की. बजट रोकने की कोशिश की. दिल्ली में आठ साल में एक काम बता दो जो दिल्ली के एलजी ने अच्छा किया हो. मैं एलजी से कहना चाहता हूं कि आप गुजरात से आए हो हमारे मेहमान हो, आपको दिल्ली का कुछ पता नहीं है, अधिकारी इधर उधर पढ़ा देते हैं. हम लड़ाई नहीं चाहते, हमें अभी बहुत काम करने हैं. बसें खरीदनी हैं. यमुना की सफ़ाई करनी है. मिलकर काम करते हैं. क़ानून व्यवस्था में भी हम सहयोग करेंगे. ये डबल इंजन कहते हैं, जब से एलजी और सीएम मिलकर काम करना शुरू कर देंगे, असली डबल इंजन होगा. केजरीवाल ने कहा कि जब से मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी हुई है, हमारे एक एक MLA को डराया जा रहा है.