scorecardresearch
 

आशुतोष ने AAP से दिया इस्तीफा तो केजरीवाल बोले- इस जन्म में नहीं स्वीकारेंगे

आशुतोष ने बुधवार सुबह ट्वीट कर अपने इस्तीफे का ऐलान किया था. आशुतोष ने बताया था कि निजी कारणों के चलते उन्होंने यह फैसला लिया है. जिसके बाद केजरीवाल ने उनका इस्तीफा स्वीकारने से इनकार कर दिया.

Advertisement
X
केजरीवाल ने इस्तीफा स्वीकार करने से मना किया
केजरीवाल ने इस्तीफा स्वीकार करने से मना किया

Advertisement

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आशुतोष का इस्तीफा मंजूर करने से इनकार कर दिया है. आशुतोष ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे का ऐलान किया था, जिसके जवाब में केजरीवाल ने भी ट्वीट किया और लिखा कि हम आपका इस्तीफा कैसे स्वीकार कर सकते हैं. 

 

बुधवार सुबह आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता आशुतोष ने अपने इस्तीफे को लेकर ट्वीट किया था. ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि हर सफर का अंत होता है और आम आदमी पार्टी के साथ मेरा शानदार और क्रांतिकारी सफर आज खत्म हुआ. ऐसा कहते हुए आशुतोष ने पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया.

ट्वीट में आशुतोष ने ये भी लिखा था कि मैंने पार्टी की पार्लियामेंट्री अफेयर्स कमेटी (पीएसी) को इस्तीफा भेज दिया है और उनसे इसे स्वीकार करने की गुजारिश की है. आशुतोष के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया और लिखा कि हम आपका इस्तीफा कैसे स्वीकार कर सकते हैं? केजरीवाल ने ये लिखते हुए आगे कहा, 'ना, इस जनम में तो नहीं.'

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने एक और ट्वीट में आशुतोष को टैग करते हुए लिखा कि सर हम सब आपको बहुत प्यार करते हैं. आशुतोष ने 2014 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. उन्होंने 2014 में ही दिल्ली की चांदनी चौक से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा हाल ही में राज्यसभा सीट को लेकर उनके पार्टी के साथ टकराव सामने आया था. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि आम आदमी पार्टी आशुतोष को राज्यसभा भेज सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था.

आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्य गोपाल राय और संजय सिंह ने भी आशुतोष से मुलाकात करने की बात कही है. गोपाल राय ने ट्वीट किया है कि आशुतोष का फैसला दुःखद है, उनसे मिलकर बात करेंगे. वहीं संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि 'हम सब मिलकर आशुतोष जी से अनुरोध करेंगे कि वो अपना फैसला वापस लें.'

Advertisement
Advertisement