scorecardresearch
 

MCD चुनाव: AAP का घोषणापत्र- एक साल में दिल्ली को चमकाने का वादा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया. इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी पर कुशासन का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली को कूड़ा घर बना दिया है.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंंत्री अरविंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया. इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी पर कुशासन का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली को कूड़ा घर बना दिया है. नगर निगम में भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल के चुनाव बेहद अहम हैं.

आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि गंदगी दिल्लीवासियों को बेहद दुखी करती है. राष्ट्रीय राजधानी में गंदगी की वजह से डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप है. उन्होंने कहा कि 10 साल में बीजेपी दिल्ली की सफाई करने में नाकाम रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का बीजेपी ने ही खुद कबाड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि आप के घोषणा पत्र में सफाई सबसे बड़ा मुद्दा है.

Advertisement

आप का घोषणा पत्र जारी करते हुए केजरीवाल ने कहा कि शहर की सफाई के लिए दुनिया की सबसे बेहतरीन तकनीक लेकर आएंगे. सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी. नालों की सफाई करवाई जाएगी और अगले साल तक बारिश में पानी भरने की समस्या खत्म होगी. 3 साल के अंदर दिल्ली को डेंगू और चिकनगुनिया से मुक्त करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई जाएगी.

केजरीवाल ने ये घोषणाएं की
- नालों की सफाई करवाई जाएगी. अगले साल तक बारिश में पानी भरने की समस्या खत्म होगी.
- लैंड फिल को 2019 तक खत्म कर दिया जाएगा.
- नगर निगम को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई जाएगी.
- घर का नक्शा पास कराने के लिए ऑनलाइन अप्रूवल होगा और 500 मीटर तक के इलाके में रजिस्ट्रर्ड आर्किटेक्ट से नक्शा पास कराया जा सकता है. घर मे मामूली बदलाव के लिए एमसीडी आने की ज़रूरत नहीं होगी.
- आम आदमी पार्टी ने ऑनलाइन सुविधा देकर भ्रष्टाचार कम किया है. दिल्ली सरकार के कई विभाग ऑनलाइन हुए. सर्टिफिकेट बनवाने के लिए एमसीडी आने की ज़रूरत नहीं ऑनलाइन होगा सबकुछ.
- हाउस टैक्स माफ करेंगे.
- व्यापारियों को कन्वर्जन फीस से मुक्ति दिलाएंगे.
- जितने ठेके भाई भतीजों को मिलते हैं या माफिया का कब्जा है, उसे खत्म करेंगे.
- सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा.
- हर महीने की 7 तारीख को सैलरी दी जाएगी.
- बीमा किया जाएगा.
- सफाई कर्मचारियों की बेटी की एफडी कराई जाएगी.
- सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा किट दिलाई जाएगी.
- निगम के स्कूल को 2 साल के अंदर बेहतर करेंगे.
- निगम में नर्सरी से 12वीं तक सिस्टम तैयार करेंगे.
- शिक्षकों की भर्ती निगम में कराई जाएगी.
- निगम के शिक्षकों को राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग देंगे.
- दिल्ली में पैदा होने वाले बच्चे की शिक्षा की जिम्मेदारी निगम की होगी.
- निगम के डिस्पेंसरी को मोहल्ला क्लीनिक से जोड़ा जाएगा.
- अस्पतालों में दवाई की समस्या को दूर करेंगे.
-RWA और स्थानीय लोगों से पूछकर निगम का पैसा खर्च किया जाएगा.
- ठेकेदार की पेमेंट लोगों से पूछकर की जाएगी.
- रेहड़ी पटरी वालों को नियमित किया जाएगा.
- दिल्ली पुलिस की अवैध वसूली से मुक्ति दिलाई जाएगी.
- एक हेल्प लाइन जारी की जाएगी. 24 घंटे में शिकायत का हल होगा.
- किराएदारों के लिए बिजली पानी के रेट आधे किए जाएंगे.
- एक साल के अंदर निगम को मुनाफे में लाएंगे.
- दिल्ली को आवारा बंदर और कुत्तों से निजात दिलाया जाएगा.
- नगर निगम के पार्क RWA को दिया जाएगा.
- अनियमित कलोनी को रेगुलर करने का काम निगम के ज़रिए करेंगे.
- ई-रिक्शा के लिए चार्जिंग पॉइंट जगह-जगह लगाएंगे.
- सफाई कर्मचारियों का बकाया भी देंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement