दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का घर पिछले एक साल में राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र रहा लेकिन उनकी बेटी हर्षिता पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने अपनी मेहनत से सीबीएसई की 12वीं परीक्षा 96 प्रतिशत अंकों के साथ पास की.
हर्षिता साइंस स्टूडेंट हैं और इतने अच्छे अंकों के साथ पास होने के बाद उन्होंने कहा कि वह अपने पिता की तरह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में पढ़ना चाहेंगी. हर्षिता ने कहा, ‘मेरे माता-पिता मेरे रोल मॉडल हैं. मैं किसी आईआईटी में पढ़ाई करना चाहूंगी. मेरा मकसद अब किसी आईआईटी में दाखिला पाना है.’
दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा की स्टूडेंट हर्षिता ने सबसे ज्यादा अंक फिजिक्स में हासिल किए हैं. उन्होंने कहा, ‘फिजिक्स मेरा फेवरेट सब्जेक्ट है.’ केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें तिलक लेन पर मिला सरकारी आवास किसी न किसी वजह से खबरों में बना रहा लेकिन उनकी बेटी ने अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान दिया.
हर्षिता के मुताबिक, ‘हमारे घर पर होने वाली बैठकों और राजनीतिक गतिविधियों से मुझ पर असर नहीं पड़ा.’ आम आदमी पार्टी की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी केजरीवाल को इस मामले में बधाई दी. जिसके लिए केजरीवाल ने धन्यवाद भी दिया. सरकारी आवास खाली करने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल नजीब जंग से अनुरोध किया था कि हर्षिता की प्रतियोगी परीक्षाएं होने तक उन्हें इसी घर में रहने की इजाजत दी जाए.