scorecardresearch
 

BJP को वायरल वीडियो में डाल देना चाहिए 'रिंकिया के पापा' गाना, अरविंद केजरीवाल का तंज

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एमसीडी चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कथित रूप से बीजेपी द्वारा वायरल कराए जा रहे आप नेताओं के वीडियो को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि ऐसे वीडियो में इन लोगों को 'रिंकिया के पापा' गाना डाल देना चाहिए.

Advertisement
X
एमसीडी चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल ने डोर-टू-डोर कैंपेन किया
एमसीडी चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल ने डोर-टू-डोर कैंपेन किया

पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं. बीजेपी इन वीडियो को लेकर AAP पर हमलावर है. वहीं आप का आरोप है कि बीजेपी ये वीडियो वायरल कर रही है. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवा करे मनोज तिवारी के गाने का जिक्र करते बीजेपी पर तंज कसा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इनकी पिक्चरों में कोई गाना नहीं होता है और ना ही कोई डांस होता है. उन्होंने कहा कि ऐसे वीडियो में 'रिंकिया के पापा' और 'बेबी बियर पी के नाचेगी' गाना डाल देते, कुछ डांस गाना डालते लेकिन उनकी सारी पिक्चर फेल है. पिछले चार दिन से कोई पिक्चर ही नहीं आई है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज ढाबे की चाय पी, जो बहुत अच्छी थी. उन्होंने बताया कि जब 2013 में पहला चुनाव लड़ा था, तब यहां आया था. तब लोग दोपहर में कनस्तर में पानी लेने जाते थे. पानी का वादा किया था, पानी दिया, लोग खुश हैं. मोहल्ला क्लीनिक में फ्री इलाज और दवाई मिल रही है. सरकारी स्कूल से लोग खुश हैं. कूड़ा मेरे अंडर नहीं आता, बड़ा दुःख होता है. उन्होंने लोगों से अपील की- एक मौका दो दिल्ली को चमकाने के लिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में चारों तरफ कूड़ा कूड़ा हो रहा है. हमारी सरकार बनेगी तो घर-घर से कूड़ा उठवाएंगे. पूरी दिल्ली चमकाएंगे. सड़क नाली की सफाई करेंगे. उन्होंने कहा- मुझे लगता है दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी की 230 से ज्यादा सीट आएंगी और बीजेपी की 20 से कम सीटें आएंगी.

सीएम केजरीवाल ने विकासकार्यों को लेकर बीजेपी को किया चैलेंज

बीजेपी के 7 सीएम दिल्ली में और मैं अकेले

दिल्ली सीएम ने कहा कि बीजेपी के 7 मुख्यमंत्री अलग-अलग राज्य से दिल्ली आए हुए हैं. एक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और 17 केंद्रीय मंत्री दिल्ली में प्रचार कर रहे हैं और मैं अकेला घूम रहा हूं. अगर 15 साल बीजेपी वाले काम कर लेते तो इतने मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री नहीं बुलाने पड़ते.

उन्होंने बताया- मैंने इनकी एक केंद्रीय मंत्री से बात की तो उन्होंने बताया कि एक पर्ची मिली हुई है, दिल्ली में सिर्फ वही बोलना है. पर्ची में एक भी जगह बीजेपी का काम नहीं लिखा हुआ है. एक मंत्री ने अपनी पार्टी से पूछा कि मैं क्या काम बताऊं 15 साल में क्या काम किया, तो उन्होंने कहा कि काम नहीं बताना है सिर्फ केजरीवाल को गाली देनी है. आप संयोजक ने कहा-मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल को गाली देने से क्या दिल्ली का कूड़ा उठ जाएगा?

Advertisement

बीजेपीवालों ने अब चालू की वीडियो कंपनी

केजरीवाल ने कहा- मैं अपने काम बता रहा हूं, बीजेपीवाले भी अपना काम बताएं, गाली देने से कोई फायदा नहीं है. मुझे गाली देने से कोई फायदा नहीं है. मेरे पास आज एक व्हॉट्सएप मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी की दिल्लीवालों ने दुकान बंद कर दी. अब बीजेपीवालों ने वीडियो कंपनी चालू की है.

जैसे शुक्रवार को पिक्चर रिलीज होती है, वैसे इनका वीडियो रिलीज होता है. 9 बजे मॉर्निंग शो शुरू होता है. 12:00 बजे तक एक ही शो होता है. इसके बाद पिक्चर खत्म हो जाती है और उनका शो फ्लॉप हो जाता है.

इनकी पिक्चरों में कोई गाना नहीं होता है और ना कोई डांस होता है, तो उसी वीडियो में एक रिंकिया के पापा गाना डाल देते और किसी वीडियो में बेबी बियर पी के नाचे गी गाना डाल देते. कुछ डांस गाना डालते लेकिन उनकी सारी पिक्चर फेल है इसलिए 4 दिन से इनकी कोई पिक्चर ही नहीं आ रही है.

 

Advertisement
Advertisement