चुनावी ऐलान के साथ ही आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल इन दिनों एक अलग अंदाज़ में पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते नज़र आ रहे हैं. दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए, प्रचार की शुरुआत के साथ ही केजरीवाल दिल्ली की जनता के बीच नोटबंदी से लेकर सीलिंग का ज़िक्र कर रहे हैं और ख़ुद को पढ़ा लिखा भी बता रहे हैं.
दिल्ली वालों से पूर्ण राज्य के नाम पर वोट मांग रहे अरविंद केजरीवाल जनता के बीच अगले 10 साल की प्लानिंग का दावा कर रहे हैं. प्रचार के दौरान एक जनसभा में उन्होंने कहा कि "आज पूरी प्लानिंग करके आया हूँ, ज़िम्मेदारी के साथ कह रहा हूं पूर्ण राज्य बनते ही 10 साल के अंदर हर परिवार को एक घर मिलेगा"
अपने वादे को मजबूत करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने 2015 विधानसभा चुनाव से पहले किये अपने एक वादे का ज़िक्र करते हुए ख़ुद को पढ़ा लिखा भी बता दिया. उन्होंने कहा, "जब बिजली हाफ करने की बात करता था तो बीजेपी वाले मजाक उड़ाते थे. फिर सत्ता में आने के बाद 1 महीने के अंदर बिजली के दाम सस्ते करके दिखाए. पढ़ा लिखा आदमी हूँ, फर्जी डिग्री नहीं है मेरे पास."
आगे केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को लगता था कि ये आम आदमी पार्टी वाले कल के लड़के हैं, ये राजनीति में कहां से आ गए. इसलिए केंद्र में बैठी बीजेपी की सरकार दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को काम करने से रोक रही है.
इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के चेहरे को वोट न देने की अनोखी अपील की. केजरीवाल ने जनसभा में आये लोगों से कहा कि "इस बार प्रधानमंत्री बनाने के चक्कर में मत पड़ना. जैसे लोगों ने 2015 में दिमाग से सोच समझकर वोट दिया था और बीजेपी से लेकर कांग्रेस को साफ कर, नई पार्टी को 67 सीट दी वैसे ही वोट करना.
प्रधानमंत्री पद को वोट न देने की वजह बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना भी साधा. केजरीवाल ने लोगों से पूछा और ख़ुद जवाब देते हुए कहा कि "मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाकर कुछ मिला? नोटबंदी करा दी, लोगों के धंधे और दुकान बंद करा दिए. इसलिए प्रधानमंत्री को वोट मत देना, वरना फिर दिल्ली के काम मे अड़ंगा डालेंगे."
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का वादा पूरा न करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि "पिछले चुनाव में मोदी जी ने दिल्ली को पूर्ण राज्य देने का वादा किया था लेकिन 5 साल बाद दिल्ली पूर्ण राज्य नही बना, मोदी जी ने वादाखिलाफी कर दी. इसलिए, इस बार पूर्ण राज्य के लिए वोट देना. अगर आम आदमी पार्टी के सातों सांसद आ गए, फिर चाहे प्रधानमंत्री के घर में घुसकर धरना देना पड़े, दिल्ली को 2 साल में पूर्ण राज्य बना देंगे."