दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अगले साल होने वाले चुनाव से पहले बड़ी घोषणा की है. केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से कहा है कि वह अपने पानी के बिल न भरें, 2025 में उनकी सरकार आने पर वह सभी बिलों को माफ कर देंगे. दरअसल, अरविंद केजरीवाल शनिवार संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में ड्राइवरों और परिवहन एसोसिएशन के लोगों से मिले. यहां उन्होंने कहा कि एलजी पर गलत पानी के बिल भेजने का आरोप लगाया और कहा कि लोग पानी का बिल न भरें.
केजरीवाल ने कहा, "मैं मैकेनिकल इंजीनियर हूं. अपने करियर की शुरुआत में टाटा के साथ काम किया. जैसा कि आपने पूछा था, हमने इस ट्रांसपोर्ट नगर के बुनियादी ढांचे को बदल दिया. मैं कोई राजनेता नहीं हूं, मैं सिर्फ़ काम की राजनीति जानता हूं. मैंने बिजली और पानी के बिल माफ़ किए. इसलिए उन्होंने मुझे जेल में डाल दिया. दिल्ली में गलत पानी के बिल माफ करेंगे. बकाया बिलों का भुगतान न करें, जब हमारी सरकार फिर से बनेगी तो मैं सभी पानी के बिल माफ़ कर दूंगा. मैंने पहले भी ऐसा किया है, फिर से करूंगा."
यूपी के लोग दिल्ली के अस्पतालों में आते हैं: केजरीवाल
उन्होंने कहा कि मैं आईआईटीयन हूं, मैंने 24*7 बिजली पहुंचाई. दिल्ली में अब बिजली कटौती नहीं होती. यही शिक्षित व्यक्ति को चुनने का लाभ है. असंगठित कॉलोनियों के लिए किसी ने भी उतना काम नहीं किया जितना हमने किया. केजरीवाल ने लोगों से दिल्ली के स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति के बारे में पूछा. अरविंद केजरीवाल ने आयुष्मान भारत योजना की आलोचना की. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत उत्तर प्रदेश में लागू है. इसके बावजूद यूपी के लोग दिल्ली के अस्पतालों में आते हैं.
'जिसने आपके लिए काम किया, उसे वोट दें'
केजरीवाल ने कहा कि हम देश के हर व्यक्ति की सेवा करने के लिए तैयार हैं. लेकिन अगर उनकी योजना अच्छी होती तो हरियाणा और यूपी के लोग दिल्ली के अस्पतालों में क्यों आने को मजबूर हैं? केंद्र सरकार ने दिल्ली के लिए एक भी काम किया हो तो बता दें. आप सरकार और केंद्र के काम की तुलना करें, वोट दें चुनाव में उसे चुनें, जिसने आपके लिए काम किया है. केंद्र सरकार और आप सरकार के काम की तुलना करें, अगर उन्होंने आपके लिए काम किया है तो उन्हें वोट दें. हम एमसीडी को भी ठीक कर रहे हैं.