मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को डॉक्टरों ने भले ही तीन से चार दिन तक न बोलने की सलाह दी है, लेकिन बेंगलुरु से दिल्ली पहुंचने के कुछ ही घंटों के बाद केजरीवाल ने ट्विटर पर वीडियो संदेश जारी किया. रविवार की शाम मंत्री सत्येंद्र जैन और कपिल मिश्रा भी सीएम का हालचाल जानने पहुंचे थे, इस दौरान मंत्रियों ने डेंगू और चिकनगुनिया से जुड़ी हर जानकारी केजरीवाल के सामने रखी थी.
'मच्छर को नहीं मालूम, बीजेपी का है या कांग्रेस का'
अरविंद केजरीवाल ने अपने वीडियो संदेश से नेताओं को राजनीति न करने और दिल्ली को डेंगू और चिकनगुनिया फ्री बनाने की अपील की है. दबी आवाज में केजरीवाल वीडियो में कह रहे हैं कि 'पिछले कुछ दिनों से डेंगू और चिकनगुनिया के मामले सामने आ रहे हैं. हर घर में चिकनगुनिया हो गया है और लोगों को तकलीफ हो रही है. दिल्ली सरकार के अस्पतालों में इंतजाम थे, अस्पतालों में कोई कमी नहीं है. डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर पिछले दिनों राजनीति भी हुई है. मेरा मानना है कि मच्छर को क्या पता कि ये कांग्रेस वाला है इसे काट लो या बीजेपी वाला है तो इसे मत काटो. हमें राजनीति छोड़कर मच्छरों की समस्या को दूर करना चाहिए.'
'ऑड-ईवन हो सकता है तो मच्छरों से क्यों नही लड़ सकते'
मुख्यमंत्री ने इसके बाद दिल्ली सरकार, केंद्र और एमसीडी को साथ मिलकर काम करने की सलाह दी और अपने मंत्रियों से कहा कि, 'जब हम ऑड ईवन जैसा बड़ा काम कर सकते हैं तो मच्छरों से भी निजात पा सकते. दोनों मंत्रियों को ऑर्डर दिया है कि अगले दो से तीन दिन में जितनी फॉगिंग मशीन चाहिए खरीद लो. और अगले एक से डेढ़ महीने के अंदर पूरी दिल्ली में मच्छरों के खिलाफ युद्ध छेड़ दो.'
Delhi CM @ArvindKejriwal appeal to everyone pic.twitter.com/4dBdihafSn
— Akshay Malhotra (@Akshay1Malhotra) September 18, 2016
केजरीवाल ने किया वादा
आगे अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की हर गली और हर मोहल्ले में, हर दूसरे दिन फॉगिंग करने और मच्छर मारने की दवाई छिड़कने का वादा किया है.
मच्छरों से जंग के लिए एक होने का अनुरोध
भारत और पाकिस्तान का मैच याद दिलाते हुए अरविंद केजरीवाल ने विरोधी नेताओं को कहा कि 'जैसे भारत पाकिस्तान का मैच होता है उस वक्त हम भारत वाले एक हो जाते हैं, वैसे ही बीजेपी और कांग्रेस से हाथ जोड़कर निवेदन है, मच्छरों की लड़ाई में एक हो जाओ. मैं सभी नेताओं को एक दो दिन में बुलाकर बात करूंगा. जो साथ देंगे उनका भी भला, जो साथ नहीं देंगे उनका भी भला. दिल्ली वालों ने ऑड ईवन करके दिखा दिया, हम मच्छरों से भी निजात पा लेंगे.'