दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल के नतीजों पर कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे बिल्कुल पॉजिटिव हैं. आम आदमी पार्टी एक नई पार्टी है और नई पार्टी ने गुजरात में एंट्री की है. ये लोग कह रहे थे कि गुजरात BJP का गढ़ है. 15 से 20% वोट शेयर किसी पार्टी को मिले तो यह बड़ी बात है. फाइनल नतीजों के लिए परसों तक इंतजार कीजिए.
वहीं दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर एग्जिट पोल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं. एग्जिट पोल में देखा कि आम आदमी पार्टी के नतीजे काफी अच्छे आए हैं और जनता ने फिर से आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया है. उम्मीद करता हूं कि ऐसे ही नतीजे आएंगे बस कल तक का इंतजार करते हैं.
एमसीडी और गुजरात में यह है AAP की स्थिति
दिल्ली में 2015 और 2020 विधानसभा चुनाव में झाड़ू का जादू दिखा चुके केजरीवाल इस बार MCD से भी बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाते नजर आ रहे हैं. एमसीडी पर 15 साल से काबिज बीजेपी के लिए ये एग्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले हैं. आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक MCD की 250 सीटों में AAP को 149-171, भाजपा को 69-91, कांग्रेस को 3-7 तो अन्य को 5-9 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि 2017 चुनाव में 270 सीटों में से बीजेपी को 183, कांग्रेस को 36 और आप को 41 सीटें मिली थीं.
आजतक और एक्सिस माय इंडिया (Aaj tak-axis my india) के एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में बीजेपी को 131-151 सीटें तो कांग्रेस को 16-30 सीटें तो आम आदमी पार्टी को 9-21 सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल में बीजेपी को गुजरात में 46 फीसदी, कांग्रेस को 26 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 20 फीसदी और अन्य को 8 फीसदी वोट मिले हैं. इसका मतलब है कि AAP को गुजरात में हर पांचवें आदमी ने वोट दिया है. इन आंकड़ों के मुताबिक कहा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी कहीं न कहीं गुजरात में अपनी मजबूत पकड़ बनाती दिख रही है.
इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया और विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल के साथ दिल्ली विधानसभा में बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर अपील करना चाहता हूं कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी है. बाबा साहेब का जीवन संघर्ष से भरा हुआ है और पूरी जीवन में उन्होंने गरीबों दलितों पिछड़े लोगों के लिए बहुत संघर्ष किया है. बाबा साहेब का सपना था कि दुनिया में हर आखरी इंसान तक तमाम सुविधा पहुंचनी चाहिए. सबसे ज्यादा जोर बाबासाहेब नहीं शिक्षा पर दिया. उनसे प्रेरणा लेकर हमारी सरकार शिक्षा पर काम कर रही है. बाबा साहेब का मानना था कि हर व्यक्ति को शिक्षा मिलेगी तो गरीबी भी दूर होगी, बराबरी मिलेगी और समाज में इज्जत के साथ जीने का मौका मिलेगा.