दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उनका सपना है कि देश का आम आदमी अपना भविष्य तय कर सके. केजरीवाल ने कहा, हमारे देश में काफी प्रतिभा है, बस उसे थोड़े से सपोर्ट की जरूरत है. इतन ही नहीं केजरीवाल ने बीजेपी पर नाटक करने का आरोप भी लगाया.
अरविंद केजरीवाल सोमवार को India Today से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कश्मीर फाइल्स, बीजेपी और आप जैसे तमाम मुद्दों पर बात की.
द कश्मीर फाइल्स फिल्म की कमाई की जाए दान
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के नेतृत्व पर भी निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से बीजेपी नेतृत्व अपने नेताओं का इस्तेमाल The Kashmir Files फिल्म को प्रमोट करने में कर रही है, उससे बीजेपी के नेता भी दुखी हैं. केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म से होने वाली कमाई को कश्मीरी पंडितों के कल्याण और पुनर्वास के लिए दान किया जाना चाहिए.
जानिए इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल ने क्या क्या कहा?
- केजरीवाल ने कहा- मैंने कश्मीर फाइल्स फिल्म नहीं देखी. मैं बताना चाहता हूं कि कश्मीरी पंडित फिल्म नहीं चाहते, उन्हें पुर्नवास की जरूरत है.
- 'अगर हमारी केंद्र में सरकार होती, तो मैं भरोसा दिलाता हूं कि कश्मीरी पंडितों पर फिल्म बनाने के बजाय उनका हाथ पकड़ कर कश्मीर में घर तक छोड़ने जाता'.
- केजरीवाल ने कहा, मैं पीएम मोदी का मजाक क्यों बनाऊं. वे हमारे हैं, वे हमारे देश के पीएम हैं. लेकिन यह मुद्दों के बारे में है.
- दिल्ली सीएम ने कहा, मेरी आपसे दुश्मनी नहीं है. मैं बीजेपी के खिलाफ नहीं हूं. मैं कांग्रेस, मोदी जी, सोनिया जी या राहुल गांधी के खिलाफ नहीं हूं, मैं सिर्फ देश के बारे में सोचता हूं.
- दिल्ली और पंजाब में हमने कोई नकारात्मक राजनीति नहीं की. हम जहां गए हमने लोगों और राज्य के मुद्दों के बारे में बात की.
- केजरीवाल ने कहा, जो गीता और रामायण में लिखा है, वो हिंदुत्व है, भगवान राम ने कभी किसी से दुश्मनी रखना नहीं सिखाया.
- उन्होंने कहा, एक आम आदमी क्या चाहता है, बच्चों के लिए शिक्षा और अपने लिए रोजगार.
- मैं 130 करोड़ लोगों के साथ गठबंधन बनाऊंगा, मुझे राजनीतिक पार्टियों के साथ गठबंधन में कोई दिलचस्पी नहीं है.