आज तक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुलासा किया कि बीजेपी उनकी पार्टी के 8 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है. उनके इस खुलासे पर बीजेपी और आप के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.
खुलासे पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केजरीवाल का काम सिर्फ आरोप लगाना है. उन्होने कहा, 'उनका काम है रोज सुबह उठना और एक इल्जाम बीजेपी पर लगा देना.'
हालांकि, दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने साथी केजरीवाल के दावों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में AAP के विधायकों से संपर्क साधा जा रहा है.
सिसोदिया ने कहा, 'उन्हें हमारी पार्टी को तोड़ने का विचार छोड़ देना चाहिए. हमारे साथी ईमानदार होने के साथ मजबूत भी हैं. उनकी बुनियाद ही ईमानदारी है. जब भी उन्हें लालच देने की कोशिश की जाती है, इसकी जानकारी हमें मिल जाती है.' इसके अलावा उन्होंने भी दिल्ली में एक बार फिर विधानसभा चुनाव कराने की वकालत की.
आज तक से केजरीवाल की खास बातचीत
अरविंद केजरीवाल ने उन मीडिया रिपोर्टों को बकवास करार दिया जिसमें दावा किया गया है कि दिल्ली में फिर से सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी कांग्रेस के संपर्क में है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के समर्थन से फिर सरकार बनने की अब कोई संभावना नहीं है. मेरी मांग है कि बीजेपी विधानसभा भंग करवाए और चुनाव करवाए.'
उन्होंने बीजेपी पर जोड़-तोड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'बीजेपी वाले हमारे आठ विधायकों से संपर्क कर रहे हैं. विधायकों ने मुझे यह जानकारी दी है. बीजेपी वाले ऐसी हरकतें छोड़कर चुनाव करवाएं तो बेहतर होगा.'
इंटरव्यू में केजरीवाल ने माना कि सिर्फ 49 दिनों में दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देना गलत फैसला था. जनता ने उनके इस फैसले को नहीं स्वीकारा. उनकी उम्मीद के उलट जनता आम आदमी पार्टी से नाराज हो गई जिसका खामियाजा उन्हें लोकसभा चुनाव में भी भुगतना पड़ा.