scorecardresearch
 

सिंगापुर क्यों जाने वाले हैं केजरीवाल, जानें क्यों मचा बवाल, BJP और AAP के तर्क

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को वर्ल्ड सिटी समिट में शामिल होने के लिए सिंगापुर जाना है. केजरीवाल के सिंगापुर दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी, दोनों आमने-सामने आ गए हैं. इस दौरे के पक्ष और विपक्ष में दोनों के ही अपने-अपने तर्क हैं.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुनियाभर में हो रही दिल्ली मॉडल की चर्चा- केजरीवाल
  • आम आदमी पार्टी और बीजेपी में चल रही जुबानी जंग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर दौरे को लेकर सियासी घमासान मचा है. अगस्त महीने में सिंगापुर जाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने अनुमति मांगी है लेकिन इससे संबंधित फाइल दिल्ली के उपराज्यपाल ने रोक ली है. अरविंद केजरीवाल की सिंगापुर यात्रा को लेकर अब दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी और बीजेपी, दोनों के ही अपने-अपने तर्क हैं. केजरीवाल के सिंगापुर दौरे को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिर वे सिंगापुर क्यों जाना चाहते हैं. आम आदमी पार्टी और खुद अरविंद केजरीवाल ने भी इस संबंध में अपनी बात रखी है. दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सिंगापुर की सरकार ने वर्ल्ड सिटी समिट में शामिल होने के लिए न्यौता भेजा है.

वर्ल्ड सिटी समिट का आयोजन अगस्त में होना है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंगापुर जाने के लिए नियमों के मुताबिक केंद्र सरकार से अनुमति मांगी थी. केंद्र सरकार की ओर से अनुमति मिलने में हो रही देरी के बीच दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी इसके पीछे राजनीति को वजह बता रही है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने संसद के मॉनसून सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में भी ये मुद्दा उठाया था.

Advertisement

सिंगापुर क्यों जाना चाहते हैं केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद भी ये बताया है कि वे सिंगापुर क्यों जाना चाहते हैं. केजरीवाल ने ये कहा था कि मुझे सिंगापुर की सरकार ने विशेष रूप से दिल्ली मॉडल प्रस्तुत करने के लिए बुलाया है. उन्होंने कहा था कि दुनियाभर के लोग दिल्ली मॉडल के बारे में जानेंगे. इससे दुनिया में देश का नाम रोशन होगा. केजरीवाल ने ये भी सवाल किया था कि मुझे क्यों रोका जा रहा है?

केजरीवाल के दौरे की अनुमति में देरी क्यों

केजरीवाल ने ये भी कहा था कि चुना हुआ सीएम हूं, कोई अपराधी नहीं. केजरीवाल इसे लेकर पीएम मोदी को पत्र भी लिख चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की ओर से केजरीवाल को सिंगापुर जाने की अनुमति मिलने में हो रही देरी के पीछे राजनीति को वजह बता रही है. पार्टी का कहना है कि दुनियाभर में दिल्ली मॉडल पर बात होगी तो देश में भी इसकी चर्चा होगी. इसकी वजह से राजनीतिक नफा-नुकसान का आकलन कर बीजेपी राह में रोड़े अटका रही है. बीजेपी अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता के डर से उनका सिंगापुर दौरा रोकना चाहती है.

अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी भी हमलावर

अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर दौरे की अनुमति में हो रही देरी को लेकर जहां आम आदमी पार्टी आक्रामक है, वहीं बीजेपी भी हमलावर है. दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके पास जब एक भी विभाग नहीं है तो वे सिंगापुर जाकर दुनियाभर के मेयर्स को क्या बताएंगे? उन्होंने कहा कि क्या आप दुनिया को ये बताने के लिए सिंगापुर जाना चाहते हैं कि दिल्ली के तीन मेयर आपके दरवाजे पर महीनों बैठे रहे और आपने उनको फंड देना दूर, मिलना भी जरूरी नहीं समझा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement