दिल्ली में ऐतिहासिक जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने पटेल नगर दफ्तर से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जब आप सच्चे रास्ते पर चलते हैं तो ब्रह्मांड की सारी शक्तियां आपकी मदद करती हैं. अपनी पत्नी, पिता और वरिष्ठ AAP नेताओं के साथ पार्टी दफ्तर की बालकनी से उन्होंने संबोधित किया और इस दौरान हजारों कार्यकर्ता 'पांच साल, केजरीवाल' का नारा बुलंद करते रहे. उन्होंने AAP कार्यकर्ताओं और विधायकों से किसी भी कीमत पर अहंकार न करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा, 'बीजेपी और कांग्रेस का यह हाल कांग्रेस की वजह से ही हुआ है. अगर हम लोग अहंकार करेंगे तो पांच साल बाद जनता हमें भी सबक सिखाएगी.'
पढ़िए, केजरीवाल का पूरा भाषण
दिल्ली के लोगों ने वाकई कमाल कर दिया. ये लोगों की जीत है. ये सच्चाई की जीत है. हमारे पास तो कुछ भी नहीं था. न हमारे पास पैसा है. न हमारे पास संसाधन हैं. लेकिन जैसा मैं हमेशा बोलता हूं. हम लोग सच्चाई के रस्ते पर चले. जब आप सच्चाई के रस्ते पर चलते हैं, तो इस दुनिया की सारी, ब्रह्मांड की सारी शक्तियां आपकी मदद करती हैं. आज जो नतीजे आए. वे वाकई अदभुद हैं. मैं दिल्ली की जनता को सलाम करता हूं.
जिन कार्यकर्ताओं ने रात दिन मेहनत की. कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने नौकरी छोड़ दी. कई लोगों ने दुकानें बंद कर दीं. 24-24 घंटे लगे रहे. ये उनकी जीत है. लेकिन डर भी लग रहा है. इट्स वेरी स्केरी. जितना बड़ा बहुमत दिल्ली की जनता ने हमें दिया है. मैं एक ही निवेदन करना चाहूंगा सभी कार्यकर्ताओं से, सभी विधायकों से, पूरी पार्टी से. जरा सा भी अहंकार मत करना. आज जो कांग्रेस का हाल हुआ. वो उनके अहंकार की वजह से हुआ. जो बीजेपी का हाल हुआ. वो उनके अहंकार की वजह से हुआ. अगर हमने अहंकार किया, तो यही सबक जनता हमें पांच साल के बाद सिखाएगी. हमें हाथ जोड़कर सब लोगों की सेवा करनी है. मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता. मैं बहुत छोटा आदमी हूं.
हम दिल्ली की जनता के साथ मिलकर ऐसा शहर बना सकते हैं. जिस पर गरीब और अमीर दोनों गर्व करेंगे.
ये मेरी पत्नी हैं. ये कभी भी सामने नहीं आती. क्योंकि ये सरकार में काम करती हैं. एक डर लगा रहता है. ( 5 साल केजरीवाल का नारा. पत्नी हाथ जोड़कर लोगों के सामने आती हैं.) कहीं सरकार इनके खिलाफ एक्शन न लेले. मैं इन्हें आज खींचकर ले आया. मैंने कहा, डरो मत, सरकार कोई एक्शन नहीं लेगी. दोस्तों, जो भी मैं मेहनत करता हूं. वह इनके बिना मुमकिन नहीं हो पाती.
ये मेरे पिता जी हैं. हमारे बुजुर्गों का आशीर्वाद और हमारे परिवार का त्याग और सपोर्ट, जो कुछ भी हम कर रहे हैं, उसके लिए बहुत जरूरी है.
आप सबका बहुत बहुत शुक्रिया.
भारत माता की जय. इंकिलाब जिंदाबाद
कुमार विश्वास की आवाज
उत्तर से दक्षिण तक पूरा परिधान बदल डाला दिल्ली ने बटन दबाकर पूरा हिंदुस्तान बदल डाला
बदलाव के लिए हर दिल्ली वाले को अरविंज केजरीवाल बनना होगा. तो मिलकर बोलो, 5 साल केजरीवाल