scorecardresearch
 

एक साल की चुप्पी तोड़ केजरीवाल ने फिर दिखाने शुरू किए तेवर, मोदी पर हमले तेज

2017 में पंजाब और दिल्ली के नगर निगम चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी ने मंथन करके रणनीति को बदला था. अप्रैल 2017 से लेकर मई 2018 अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ सीधे तौर पर प्रहार करने से परहेज किया. 

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल करीब एक साल की खामोशी के बाद फिर अपने तेवर दिखाने लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को लेकर केजरीवाल ने फिर आक्रामक रुख दिखाना शुरू कर दिया है.

2017 में पंजाब और दिल्ली के नगर निगम चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी ने मंथन करके रणनीति को बदला था. अप्रैल 2017 से लेकर मई 2018 अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ सीधे तौर पर प्रहार करने से परहेज किया.  

बीते एक हफ्ते से अरविंद केजरीवाल एक बार फिर अपने उसी चिरपरिचित अंदाज में लौटते दिखाई दे रहे हैं. केजरीवाल दिल्ली में अपनी सरकार को मोदी सरकार की ओर से परेशान करने और काम ना करने देने जैसे आरोप लगा रहे हैं. साथ ही वे केंद्र की आर्थिक नीतियों से देश की जनता को होने वाली दिक्कतों का भी जमकर हवाला दे रहे हैं.

Advertisement

क्या है केजरीवाल के पुराने तेवर में लौटने की वजह?

केजरीवाल के अचानक पुराने तेवर में लौटने की वजह क्या है? क्या देशभर में विपक्षी एकजुटता और महागठबंधन बनने की संभावाना ने केजरीवाल को ऐसा करने के लिए मजबूर किया है. बीजेपी के खिलाफ कई राज्यों में स्थानीय क्षत्रपों के हाथ मिलाने की कवायद शुरू हो गई है. हालांकि आम आदमी पार्टी ने ये साफ नहीं किया है कि वो महागठबंधन का हिस्सा होगी या नहीं. लेकिन ये तय है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी हों या आंध्र में चंद्रबाबू नायडू, वामपंथी नेता सीताराम येचुरी हों या तमिलनाडु में अभिनेता कमल हासन, इन दिनों केजरीवाल हर एक के साथ मंच साझा करते नजर आ रहे हैं.  

2019 में महागठबंधन बनने की संभावना के जोर पकड़ने के साथ ही क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी, केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमलावर होना शुरू कर दिया है. इस काम में कभी बढ़ चढ़कर आगे रहने वाले केजरीवाल भी फिर कहां मौका चूकते. केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे सूत्रों ने बताया है कि प्रधानमंत्री दिल्ली के उपराज्यपाल पर हर संभव दबाव बनाकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और बिजली के क्षेत्र में किए गए कामों को ठप करवाना चाहते हैं. हम ऐसा नहीं होने देंगे. अच्छा काम जारी रहेगा. भगवान हमारे साथ है और लोग हमारे साथ हैं.'

Advertisement

केजरीवाल ने यह भी लिखा कि, 'मुझे पता चला है कि प्रधानमंत्री मौजूदा दिल्ली के उपराज्यपाल से बेहद नाराज हैं. प्रधानमंत्री को लगता है कि उपराज्यपाल अनिल बैजल दिल्ली सरकार के कामकाज में अड़ंगा नहीं लगा पा रहे हैं. उपराज्यपाल की तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली सरकार लोगों के लिए बेहतरीन काम कर रही है और इसी वजह से पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग को हटाया गया था.'

मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलने पर भी की थी तीखी टिप्पणी

इससे पहले केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से मुगलसराय स्टेशन का नाम बदल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर किए जाने को लेकर भी तीखी टिप्पणी की. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'बीजेपी को वोट दोगे तो शहरों और स्टेशनो के नाम बदलेंगे. AAP को वोट दोगे तो आपके बच्चों का भविष्य बदलेंगे.'

लोकसभा चुनावों में अब एक साल ही रह गया है. जैसे-जैसे ये तारीख नजदीक आती जाएगी, पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ केजरीवाल के तेवर और आक्रामक होते जाने की पूरी संभावना है. केजरीवाल की कोशिश खासतौर पर दिल्ली में मुकाबला बीजेपी बनाम आम आदमी पार्टी बनाने की है. जाहिर है ऐसी स्थिति में कांग्रेस के साथ दिल्ली में उसका गठबंधन बनता है तो केजरीवाल की कोशिश यही रहेगी कि आम आदमी पार्टी का हाथ कांग्रेस से ऊपर रहे.

Advertisement

आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को पूरी तरह नाकाम बताते हुए केजरीवाल ने 3 जून को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'पूरे देश की अर्थव्यवस्था को मोदी सरकार ने खराब कर दिया.' केजरीवाल ने 1 जून को पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करने वाले एक कार्टून को सोशल मीडिया पर साझा किया.

31 मई को कैराना उपचुनाव के नतीजों के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'आज के नतीजे दिखाते हैं कि देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ लोगों में बहुत ज्यादा ग़ुस्सा है. अभी तक लोग पूछते थे- विकल्प क्या है? अब लोग कह रहे हैं कि मोदी जी विकल्प नहीं हैं, पहले इन्हें हटाओ.'

ट्वीट कर कहा- पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री चाहती है जनता

 राजनीति में आने से पहले केजरीवाल कांग्रेस और तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार पर जमकर हमले बोलते थे. लेकिन अब उन्हीं केजरीवाल ने 31 मई को अपने ट्वीट में लिखा, 'लोगों को डॉ मनमोहन सिंह जैसे एक पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री की जरूरत महसूस हो रही है और लोग उनको मिस कर रहे हैं. लोगों को लग रहा है कि प्रधानमंत्री तो पढ़ा-लिखा ही होना चाहिए.'

Advertisement

30 मई को दिल्ली के पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर छापा पड़ने की खबर के तुरंत बाद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर सीधे-सीधे लिखा कि, 'आखिर प्रधानमंत्री मोदी क्या चाहते हैं?' 29 मई को केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर दिल्ली सरकार की ओर से स्वास्थ्य क्षेत्र में लागू की जाने वाली एक नीति का जिक्र करते हुए लिखा, 'मेरी चिंता बस इतनी है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी और BJP इस नीति को लागू होने देंगे. मैं उनसे दरख्वास्त करता हूं कि वे उपराज्यपाल के जरिए इस में अड़ंगा नहीं लगाएंगे.'

देखा जाए तो कमोबेश हर दिन केजरीवाल ने मोदी सरकार, पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने केजरीवाल के इस नए दांव पर सीधे-सीधे कुछ नहीं कहा लेकिन इशारा दिया, 'जब कोई व्यक्ति बहुत मशहूर हो तो उसके खिलाफ बयान देना गलत नीति हो सकती है लेकिन जब कोई व्यक्ति अपने प्रसिद्धि से नीचे गिरने लगे तो उसकी आलोचना करना सही रणनीति होती है.'

आम आदमी पार्टी को लगता है कि देश में कई मोर्चों पर नाकामियों के चलते मोदी सरकार का ग्राफ नीचे गिर रहा है और यही सही मौका है उस पर आक्रमण तेज करने का, यही वजह है कि केजरीवाल ने अपनी पुरानी पहचान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी से हर मोर्चे पर दो-दो हाथ करने की ठान ली है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement