Mukhyamantri tirth yatra yojana 2021: लगभग 2 साल के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर से 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' की शुरुआत की. दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए ट्रेन को रवाना किया गया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया, 'इस योजना के तहत 1000 श्रद्धालुओं को अयोध्या भेजा जाएगा'.
केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाकर इन लोगों को रवाना किया. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते तीर्थ यात्रा योजना रुक गई थी, लेकिन कोरोना काफी हद तक थम गया है. यही वजह है एक बार फिर से इस योजना को शुरू किया गया है. केजरीवाल ने कहा, 'आने वाले दिनों में इस योजना को और बढ़ाया जाएगा. हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, जयपुर, अजमेर शरीफ इन सब जगह पर भी लोगों को भेजा जाएगा.
इस यात्रा को लेकर जा दिल्ली सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है, तो वहीं विपक्ष ने केजरीवाल सरकार को इस मुद्दे पर घेर लिया है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने तीर्थ यात्रा योजना पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना के नए वैरिएंट (ओमिक्रॉन) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख रहे हैं. वहीं बुजुर्गों की सेहत से खिलवाड़ करके उनकी जान जोखिम में डाल रहे हैं.
इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी ट्रेनें चल रही हैं. यात्रा भी जारी है. विपक्ष का तो काम है बोलना, बीजेपी जो बोलती है उसको बोलने दीजिए.