scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों ने ली शपथ

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को राजधानी स्थित रामलीला मैदान में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली. उप राज्यपाल नजीब जंग ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. केजरीवाल ने हिन्दी में शपथ ली.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को राजधानी स्थित रामलीला मैदान में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली. उप राज्यपाल नजीब जंग ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. केजरीवाल ने हिन्दी में शपथ ली . शपथ पूरा होने के कुछ देर बाद दिल्ली सचिवालय जाकर उन्होंने अपना कार्यभार भी संभाल लिया.

Advertisement

केजरीवाल के अतिरिक्त उनके मंत्रिमंडल के छह सहयोगियों को भी पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण समारोह देखने के लिए सुबह से ही आप के समर्थक रामलीला मैदान में पहुंचना शुरू हो गए थे. समर्थक आप का झंडा लहराते और उनके समर्थन में नारेबाजी करते हुए दिखे. केजरीवाल के करीबी सहयोगी मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, असिम मोहम्मद खान, संदीप कुमार और जितेंद्र सिंह तोमर ने मंत्रिमंडल सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की.

गौरतलब है कि आप ने करीब एक साल बाद शानदार वापसी करते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की है. दिसंबर 2013 विधानसभा में पहली बार चुनाव लड़ने वाली आप को 28 सीटों पर जीत मिली थी और इसने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन दिल्ली लोकपाल विधेयक पारित न करा पाने के कारण केजरीवाल ने 49 दिन बाद ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement

(इनपुट IANS)

Advertisement
Advertisement