scorecardresearch
 

विनोद कुमार बिन्नी को अरविंद केजरीवाल का जवाब, 'हमें सरकार बचाने की राजनीति नहीं करनी'

आम आदमी पार्टी से निष्कासित विनोद कुमारबिन्नी का दावा है कि अरविंद केजरीवाल खुद ही दिल्ली की सरकार गिराना चाहते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि सारे वादेपूरे नहीं किए जा सकते. इसके जवाब में केजरीवाल का कहना है कि वो सरकार बनाने या गिराने की राजनीतिनहीं कर रहे हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी से निष्कासित विनोद कुमार बिन्नी का दावा है कि अरविंद केजरीवाल खुद ही दिल्ली की सरकार गिराना चाहते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि सारे वादे पूरे नहीं किए जा सकते. इसके जवाब में केजरीवाल का कहना है कि वो सरकार बनाने या गिराने की राजनीति नहीं कर रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, बिन्नी आज से ही केजरीवाल सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने वाले हैं. बिन्नी का आरोप है कि AAP मुद्दों से भटक गई है. उसने मुफ्त बिजली और पानी के वादे को पूरा नहीं किया. इसके अलावा सरकार बनने के 15 दिन के अंदर जनलोकपाल बिल लाने के वादे पर भी जनता के साथ धोखा किया गया. AAP की नजर लोकसभा चुनाव पर है इसलिए वो चाहती है कि किसी तरह से सरकार गिर जाए ताकि चुनाव की तैयारियां की जा सके. वे दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बिन्नी ने यह भी दावा किया है कि AAP के और भी कई विधायक हैं जो नाराज हैं और उनके साथ संपर्क में हैं.

सोमवार को जब बिन्नी के धरने और दावों के बारे अरविंद केजरीवाल से पूछा गया तो वे ज्यादा कुछ नहीं बोले. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा, ‘हम देख लेंगे कि हमारी सरकार अल्पमत में है या नहीं. हमें सरकार बचाने की राजनीति नहीं करनी है.’

Advertisement
Advertisement