आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार का रिपोर्टकार्ड भी दिखाया. केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाने से पहले कहा- 'आजतक किसी सरकार ने एक महीने में इतना काम नहीं किया होगा, जितना हमारी सरकार ने किया है. मैं पूरी लिस्ट बनाकर आया हूं.'
ये है केजरीवाल सरकार का रिपोर्टकार्ड-
- हमने दिल्ली से वीआईपी कल्चर खत्म किया. लाल बत्ती, सिक्योरिटी और बड़े बंगले कल्चर खत्म किए.
- बिजली के दाम कम किए.
- पानी के दाम कम किए.
- सीएजी का ऑडिट का 5 दिन के अंदर ऑर्डर करवा दिया.
- एक हफ्ते के अंदर 5500 ऑटो को एनसीआर के अंदर चलने का परमिट दिलवा दिया.
- पानी की समस्या के हल के लिए मिलेनियम डिपो हटाया.
- रिटेल के अंदर एफडीआई को मना किया.
- एंटी करप्शन का हेल्पलाइन नंबर शुरू किया. दिल्ली के अंदर भ्रष्टाचारियों के मन में इसका खौफ पैदा हो चुका है.