scorecardresearch
 

31 दिन की दिल्ली सरकार की कहानी, अरविंद केजरीवाल की जुबानी

आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार का रिपोर्टकार्ड भी दिखाया. केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाने से पहले कहा- 'आजतक किसी सरकार ने एक महीने में इतना काम नहीं किया होगा, जितना हमारी सरकार ने किया है. मैं पूरी लिस्ट बनाकर आया हूं.'

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार का रिपोर्टकार्ड भी दिखाया. केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाने से पहले कहा- 'आजतक किसी सरकार ने एक महीने में इतना काम नहीं किया होगा, जितना हमारी सरकार ने किया है. मैं पूरी लिस्ट बनाकर आया हूं.'

Advertisement

ये है केजरीवाल सरकार का रिपोर्टकार्ड-
- हमने दिल्ली से वीआईपी कल्चर खत्म किया. लाल बत्ती, सिक्योरिटी और बड़े बंगले कल्चर खत्म किए.
- बिजली के दाम कम किए.
- पानी के दाम कम किए.
- सीएजी का ऑडिट का 5 दिन के अंदर ऑर्डर करवा दिया.
- एक हफ्ते के अंदर 5500 ऑटो को एनसीआर के अंदर चलने का परमिट दिलवा दिया.
- पानी की समस्या के हल के लिए मिलेनियम डिपो हटाया.
- रिटेल के अंदर एफडीआई को मना किया.
- एंटी करप्शन का हेल्पलाइन नंबर शुरू किया. दिल्ली के अंदर भ्रष्टाचारियों के मन में इसका खौफ पैदा हो चुका है.

Advertisement
Advertisement