दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर राज्य के कानून मंत्री सोमनाथ भारती का बचाव करते हुए नजर आए. आजतक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जब उनसे सोमनाथ भारती के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनसे दो गलतियां हुई, लेकिन उन्हें निकाला नहीं जाएगा.
सोमनाथ ने पुलिस को इडियट नहीं कहा...
केजरीवाल ने कहा, 'सोमनाथ भारती ने पुलिस को इडियट नहीं कहा. आपके चैनल से ही मैंने वीडियो मंगवाया. मैंने पूरी रात का वीडियो देखा है. पुलिस अफसर के सामने वो गिड़गिड़ा रहा था. वो एक बार पुलिसवाले को कहता है कि आपके डीसीपी तो बहुत अच्छे हैं. आप तो कुछ नहीं कर रहे. डीसीपी को फोन लगाइये वो मेरा फोन नहीं उठा रहे हैं. हाथ जोड़कर सोमनाथ भारती गिड़गिड़ा रहा था कि डीसीपी को फोन लगा दीजिए एसीपी फोन नहीं लगा रहा था. फिर हाथ जोड़कर कह रहा था कि लोग कह रहे हैं कि बिल्डिंग के अंदर चले जाइये, वहां जाकर देख तो लीजिये कि वहां क्या हो रहा है.'
केजरीवाल ने आगे बताया, 'फिर वहां एक गाड़ी आती है, उसने कहा कि गाड़ी को सर्च कर लीजिये. गाड़ी के अंदर काफी कुछ मिला है. वीडियो के अंदर दिखा है कि गाड़ी के अंदर से क्या-क्या निकला.'
सोमनाथ भारती ने की दो गलतियां...
केजरीवाल ने कहा, 'सोमनाथ भारती ने दो बातें गलत कहीं. एक तो उन्होंने कहा कुछ नेताओं के बारे में कि मैं थूकता हूं उनपर वो नहीं कहना चाहिए था. और दूसरा उन्होंने कहा कि आप लोगों को कितने पैसे मिलते हैं, वो भी उसको नहीं कहना चाहिए था. लेकिन अभी उसे चारों तरफ से घेर लिया गया है. वो जहां जाता है उसकी गाड़ी तक नहीं चलने दी पत्रकारों ने. गाड़ी को घेर लिया. हाथ जोड़कर उसने कहा कि वो अभी बात नहीं करना चाहता. गुस्से में आकर उसने कह दिया. संयम रखना चाहिए था उसको मैं मानता हूं और उसने कुछ गलत नहीं कहा.'
बात नहीं काम करना चाहता है सोमनाथ
केजरीवाल ने कहा, 'सोमनाथ भारती को पिछले कुछ दिनों में ऐसा कर दिया गया है कि वो किसी से बात नहीं करना चाहता. वो काम करना चाहता है. हमारी पार्टी के सब लोगों ने बैठकर 4 घंटे तक सारा एविडेंस देखा, उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. मेरा कोई रिश्तेदार तो लगता नहीं है सोमनाथ भारती. फिलहाल सोमनाथ पार्टी में हैं और अगर भविष्य में कुछ गड़बड़ करेंगे तो पार्टी में नहीं रहेंगे.'