scorecardresearch
 

नाराज केजरीवाल का सफेद झूठ, पुलिस मुख्‍यालय में मौजूद कमिश्‍नर को बताया छुट्टी पर

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों दिल्ली पुलिस से खासे खफा हैं. आलम यह है कि पुलिस को प्रेस के सामने लताड़ने पहुंचे केजरीवाल से जब आज तक के यह पूछा कि वह सीधे पुलिस कमिश्‍नर से बात क्‍यों नहीं करते, केजरीवाल ने सिरे से झूठ बोला. उन्‍होंने कहा कि पुलिस कमिश्‍नर छुट्टी पर हैं.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों दिल्ली पुलिस से खासे खफा हैं. आलम यह है कि केजरीवाल ने पुलिस से संवाद भी लगभग बंद कर दिया है. शायद इसलिए जब गुरुवार वह अपने मंत्रियों के साथ प्रेस के सामने पुलिस को लताड़ने पहुंचे, तो आज तक के यह पूछने पर कि वह सीधे पुलिस कमिश्‍नर से बात क्‍यों नहीं करते, केजरीवाल ने सिरे से झूठ बोला. उन्‍होंने कहा कि पुलिस कमिश्‍नर छुट्टी पर हैं.

Advertisement

बुधवार को 'आप' के लिए शुरू हुआ सियासी बवाल अभी थमा नहीं था कि गुरुवार को सीएम केजरीवाल एक और मामले में फंसते नजर आए. दरअसल, दिल्ली पुलिस के सबसे बड़े साहब कमिश्‍नर भीमसेन बस्सी हर रोज की तरह आज भी अपने दफ्तर में ही बैठे थे. उसी पुलिस हेडक्वाटर में जहां से वो दिल्ली पुलिस का कामकाज देखते हैं. यह हेडक्वाटर सीएम के सचिवालय से महज कुछ मीटर की दूरी पर है. लेकिन अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रियों के साथ न सिर्फ दिल्ली पुलिस पर ताबड़तोड़ हमला किया, बल्कि मुख्‍यालय में मौजूद कमिश्‍नर को छुट्टी पर बता दिया.

LG से भी मिले बस्‍सी तो छुट्टी पर कैसे
दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर भीमसेन बस्‍सी ने गुरुवार को न सिर्फ पुलिस मुख्यालय में कामकाज देखा, बल्कि वह उपराज्यपाल से मिलने गए. ऐसे में सवाल यह है कि क्‍या पुलिस कमिश्‍नर की छुट्टी सिर्फ सीएम के लिए है. बहरहाल, जब सीएम केजरीवाल के बयान पर कमिश्‍नर साहब की राय लेने की कोशिश की गई तो वह कन्‍नी काट गए. बस्‍सी ने कहा कि उन्‍हें ऐसे किसी बयान की जानकारी नहीं है और उन्‍होंने टीवी नहीं देखा है.

Advertisement

दिल्‍ली के सीएम और कमिश्‍नर साहब भले ही इस मामले पर अलग-अलग बात कर रहे हों, लेकिन इस पूरी घटना से एक बात तो साफ है कि केजरीवाल और बस्सी के बीच इन दिनों जरूरी संवाद भी पूरी तरह बंद है. वहीं, केजरीवाल ने आज जिस तरह से झूठ बोला है उससे 'आप' नेता विनोद कुमार बिन्‍नी के उस बयान को भी बल मिलता है कि केजरीवाल अब झूठ बोलने लगे हैं. 

Advertisement
Advertisement