दिल्ली में केंद्र और राज्य सरकार के बीच दंगल जारी है. दानिक्स अफसरों का निलंबन रद्द कर जहां एक ओर केंद्र ने अरविंद केजरीवाल सरकार को झटका दिया है, वहीं नाराज केजरीवाल ने भी ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया है. मुख्यमंत्री ने लिखा है कि पीएम अफसरों और उपराज्यपाल के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे हैं.
नरेंद्र मोदी जी इन officers और LG के कंधे पर रख कर बंदूक़ चला रहे हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 31, 2015
एक के बाद एक कई ट्वीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ ही उपराज्यपाल और दानिक्स अधिकारियों के समर्थन में उतरी आईएएस लॉबी को भी निशाने पर लिया है. केजरीवाल ने लिखा है कि दानिक्स और दिल्ली का आईएएस एसोसिएशन पूरी तरह से बीजेपी की 'बी' टीम बन गई है. यही नहीं, उन्होंने यह भी लिखा है कि उपराज्यपाल नजीब जंग बुधवार को दानिक्स की बैठक में शामिल थे और पीएमओ में प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र के संपर्क में थे.
DANICS and IAS associations in Delhi have become full fledged B teams of BJP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 31, 2015
LG personally attended DANICS assn meeting yesterday thro speaker ph. LG in turn was in touch wid Nripendra Misra in PMO.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 31, 2015
अधिकारियों के छुट्टी पर जाने को लेकर भी केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि लोग खुश होंगे यदि ये अधिकारी लंबी छुट्टी पर चले जाएं. सरकार इन अधिकारियों को पेड लीव देने को तैयार है.
हालांकि, अफसरों की छुट्टी को 'चोरी और सीनाजोरी' करार देते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा है कि सरकार छुट्टी पर गए अधिकारियों के खिलाफ सभी विकल्प तलाश रही है.
People will be v happy if these officers go on long leave. Govt ready to give paid leave. Governance will become honest, smooth n efficient
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 31, 2015
Govt exploring all options against officers who r on leave today. चोरी और सीनाज़ोरी? Govt will not tolerate corruption n insubordination
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 31, 2015
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा है, 'समय आ गया है कि ब्यूरोक्रेट्स को हटाकर प्रोफेशनल्स और सेक्टर एक्सपर्ट्स को लाया जाए.'
Time has come to replace bureaucrats wid professionals and sector experts. Infuse fresh energy n ideas in governance
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 31, 2015
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी लगभय इसी आशय की प्रतिक्रिया ट्विटर पर दी हैं. सिसोदिया ने लिखा है कि सरकार भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों के मुकाबले चंद ईमानदार अधिकारियों के साथ काम करने को तैयार है. सिसोदिया के ट्वीट्स को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रीट्वीट भी किया है. इनमें से एक ट्वीट में डिप्टी सीएम ने लिखा है कि उपराज्यपाल गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं, जबकि अधिकारियों के एसोसिएशन ने दिल्ली में मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री से संपर्क करने की बजाय एलजी को संपर्क किया.
Surprisingly! The Officers Associations also chose to contact LG who is on leave in Goa, instead of contacting CM or DyCM! N/5
— Manish Sisodia (@msisodia) December 31, 2015
This govt is ready to work with handful of honest and dedicated officers. Corrupt and careless will have to leave or face action. N/6
— Manish Sisodia (@msisodia) December 31, 2015
Why we need so many IAS & DANICS officers in govt when there is so much fresh dedicated professional talent available in Delhi. N/7
— Manish Sisodia (@msisodia) December 31, 2015
We are committed to the people of Delhi and would make sure nothing stops even if these officers go on 6 months leave. N/8
— Manish Sisodia (@msisodia) December 31, 2015
Professional & Dynamic youth can better develop Delhi. They should b given chance to work on posts which require professional expertise. N/9
— Manish Sisodia (@msisodia) December 31, 2015
People of Delhi would feel happy to see more professionals & experts instead of many of such officers who demand bribe and do nothing. N/10
— Manish Sisodia (@msisodia) December 31, 2015
Based on my experience, I'm too sure that- absence of some of the officers, in Delhi govt, can make people's life more easy & better. N/11
— Manish Sisodia (@msisodia) December 31, 2015
एलजी दिल्ली में नहीं, फिर मीटिंग में कैसे'
दूसरी ओर, मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की ओर से लगाए जा रहे आरोपों को दिल्ली के उपराज्यपाल भवन ने खारिज किया है. एलजी ऑफिस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है, 'उपराज्यपाल छुट्टी पर हैं और दिल्ली में नहीं हैं. ऐसे में दानिक्स की बैठक में उनकी उपस्थिति का कोई सवाल ही नहीं उठता.'