दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा पर हमला बोला है. कन्नड़ अभिनेत्री और कांग्रेस नेता राम्या के बहाने अरविंद केजरीवाल ने पीएम की पाक यात्रा और आईएसआई को पठानकोट बुलाने पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि अगर राम्या के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा होता है, तो प्रधानमंत्री की पाक यात्रा और आईएसआई को हिंदुस्तान बुलाने पर क्यों नहीं? दरअसल, राम्या ने पिछले दिनों पाकिस्तान की तारीफ कर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के पाक के नरक वाले बयान को गलत बताया था. राम्या ने दावा किया था कि पाकिस्तान के लोग हिंदुस्तान की तरह ही हैं और वह अच्छे मेहमान नवाज हैं.
राम्या के खिलाफ हुई देशद्रोह की शिकायत
राम्या की टिप्पणी से नाराज एक वकील ने उनके खिलाफ स्थानीय अदालत में देशद्रोह की शिकायत दर्ज कराई है. इस पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने देशद्रोह को लेकर
पीएम मोदी को घेरे में लिया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी तो नवाज शरीफ के जन्मदिन पर पाकिस्तान गए थे. आईएसआई को पठानकोट बुलाया था. इस पैमाने से
तो...
अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के बाद आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं ने भी पीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोला दिया है. नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार बुनियादी मामलों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. राष्ट्रद्रोह के नाम पर नागरिकों को प्रताड़ित किया जा रहा है और राम्या के बयान को तूल दिया जा रहा है. देश की जनता समझ रही है. राम्या गलत हैं, तो प्रधानमंत्री को सही नहीं ठहराया जा सकता है.