दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार बुधवार को अपने तीन साल पूरे कर रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर अपनी उपलब्धियों को गिनवाया है. वीडियो में केजरीवाल ने कहा है कि तीन साल से दिल्ली में एक ऐसी सरकार बैठी है जो बिजली, पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, सड़कों पर पैसा खर्च कर रही है.
केजरीवाल ने कहा कि ''पिछले तीन सालों में दिल्ली में भ्रष्टाचार में भारी कमी आई है. क्योंकि तीन साल पहले, दिल्ली के लोगों ने एक ईमानदार सरकार बनाई थी.'' उन्होंने कहा कि ''अब एक एक पैसा जनता के विकास पर ख़र्च हो रहा है - बिजली, पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, सड़कें, फ़्लाइओवर बनाए जा रहे हैं.
तीन साल पूरे होने के अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के काफी अच्छा काम किया है, हम जल्द ही इनकी संख्या बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारा टारगेट इस साल के अंत तक दिल्ली के अस्पतालों में 3000 अतिरिक्त बेड जोड़ने का है. वहीं अगले पांच साल में ये टारगेट 50 फीसदी संख्या बढ़ाने पर है.
केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में फ्री में दवाईयां और इलाज किया जा रहा है. सरकार का जोर अच्छा इलाज और शिक्षा देने पर है. उन्होंने कहा कि हम प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ नहीं है, लेकिन हम ये चाहते है की सरकारी अस्पतालों की कैपेसिटी इतनी बढ़ा दी जाएं की प्राइवेट अस्पतालों में जाने की जरुरत ना पड़े.
Watch what Delhi CM @ArvindKejriwal has to say on completing 3 years in office.#3YearsOfAAPGovernance
MUST WATCH & SHARE pic.twitter.com/H2Zzg58qxR
— Akshay Malhotra (@Akshay1Malhotra) February 14, 2018
दिल्ली सीएम बोले कि इन तीन साल में बाधाएं भी बहुत आईं, पर आपके हक़ के लिए हम हर कठिनाई से लड़े. ईश्वर ने हर क़दम पे साथ दिया, क्योंकि जब आप सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पे चलते हैं तो इस ब्रह्मांड की दृश्य और अदृश्य सारी शक्तियां आपकी मदद करती हैं.
तीन साल पहले दिल्ली के लोगों ने एक ईमानदार सरकार बनाई थी।
अब एक एक पैसा जनता के विकास पे ख़र्च हो रहा है - बिजली, पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, सड़कें, फ़्लाइओवर..#3YearsOfAAPGovernance
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 14, 2018
पार्टी ने दावा किया है कि उनकी सरकार ने 3 सालों में ही घोषणा पत्र के लगभग 90% से भी अधिक काम करके, अपने गवर्नेंस का लोहा मनवाया है. थोड़ा-बहुत कार्य जो बाक़ी है, वो अगले 2 सालों में निश्चित रूप से हो जाएगा. तमाम मुश्किलों के बावजूद दिल्ली की सरकार काफी कुछ डिलीवर कर पाई है.
#DelhiGovt ने 3 सालों में ही घोषणा पत्र के लगभग 90% से भी अधिक काम करके, अपने गवर्नेंस का लोहा मनवाया है। थोड़ा-बहुत कार्य जो बाक़ी है, वो अगले 2 सालों में निश्चित रूप से हो जाएगा। तमाम मुश्किलों के बावजूद दिल्ली की सरकार काफी कुछ डिलीवर कर पाई है।#3YearsOfAAPGovernance
— Dilip K. Pandey (@dilipkpandey) February 14, 2018
दूसरी ओर केजरीवाल सरकार में जल मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने सरकार के तीन साल पूरे होने पर हमला बोला है. कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि ₹17,000 करोड़ खर्च ही नहीं हुआ है, जिसके कारण 49 विकास परियोजनाएं ठप्प हो गईं. "ईमानदार" सरकार होती तो कुछ भी हो सकता था. कपिल मिश्रा ने तीन साल के कामकाज पर बहस को लेकर केजरीवाल को चैलेंज भी दिया.
₹17,000 करोड़ खर्च ही नहीं हुआ
49 विकास परियोजनाएं ठप्प हो गयी
"ईमानदार" सरकार होती तो कुछ भी हो सकता था।
Dear CM @ArvindKejriwal
I challenge you for an Open Public Debate on 3 years work and corruption.
जगह और टाइम आपकी मर्जी का
है स्वीकार चुनौती??? https://t.co/qLpdnWW8Ec
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 14, 2018
कांग्रेस पार्टी ने भी अरविंद केजरीवाल सरकार के तीन साल पूरा होने पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने एक चार्जशीट जारी की है, जिसमें उन्होंने केजरीवाल सरकार की नाकामियों पर निशाना साधा है.
AAP नहीं, ये KHAP है।
हर मोर्चे पर फ्लाप है।।
कल, 3 साल दिल्ली बेहाल- के अवसर पर-
केजरीवाल सरकार के ख़िलाफ़ चार्जशीट का मुख्यपृष्ठ कृप्या देखें 👇 pic.twitter.com/YA2TmIyIiG
— Ajay Maken (@ajaymaken) February 13, 2018
आपको बता दें कि 14, फरवरी 2015 को आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई थी. AAP ने 70 में से 67 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनावों में बीजेपी मात्र 3 सीटों पर और कांग्रेस शून्य पर सिमट गई थी. हालांकि, अभी ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता पर तलवार लटकी है. चुनाव आयोग ने इन सभी की सदस्यता रद्द कर दी है, लेकिन मामला एक बार फिर हाईकोर्ट में है.