आम आदमी पार्टी (एएपी) के संयोजक अरविंद केजरीवाल कल शाम 5 बजे (शनिवार) को अपना अनशन समाप्त करेंगे. बिजली-पानी के मुद्दों पर शुरू हुआ उनका अनशन 14वें दिन भी जारी है.
केजरीवाल के समर्थकों की संख्या दस लाख से ज्यादा पहुंच चुकी है और शुक्रवार को केजरीवाल की बिगड़ी हुई तबीयत के मद्देनजर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया जा रहा है.
अनशन पर बैठे केजरीवाल की तबीयत खराब है हालांकि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. गुरुवार को केजरीवाल से मिलने उनके माता-पिता भी पहुंचे थे.
समाज सेवी अन्ना हजारे भी केजरीवाल से अनशन तोड़ने की अपील कर चुके हैं. बढ़ते बिजली और पानी के बिल ऐसा मुद्दा जो दिल्ली की के बड़े हिस्से को छू रहा है. जनता को घरों से निकलने पर विवश कर रहा है. तभी तो केजरीवाल डटे हुए हैं. क्योंकि जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है. सेहत गिर रही है.
जनता पर भी जादुई असर हो रहा है. लोगों की भीड़ बढ़ रही है और अरविंद केजरीवाल सत्ता में बैठी शीला दीक्षित को अपनी ताकत का अहसास भी करा पा रहे हैं.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में है और केजरीवाल तबतक दिल्ली के हर कोने में अपनी पार्टी की पहुंच बना लेना चाहते हैं. ताकि जब चुनाव का ऐन वक्त आए तो बड़ी लड़ाई पूरी ताकत से लड़ी जा सके.