scorecardresearch
 

दिल्ली डायलॉग आयोग का गठन, अरविंद केजरीवाल होंगे चेयरमैन

दिल्ली की 'आप' सरकार ने 70 प्वाइंट एजेंडे को लागू करने के लिए अलग से आयोग का गठन किया है. इस आयोग का नाम दिल्ली डायलॉग कमीशन रखा गया है. आयोग का मुख्य काम चुनावी वादे को लागू करने के लिए सरकार को अपना सुझाव देना है.

Advertisement
X
आशीष खेतान और अरविंद केजरीवाल
आशीष खेतान और अरविंद केजरीवाल

दिल्ली की 'आप' सरकार ने 70 प्वाइंट एजेंडे को लागू करने के लिए अलग से आयोग का गठन किया है. इस आयोग का नाम दिल्ली डायलॉग कमीशन रखा गया है. आयोग का मुख्य काम चुनावी वादे को लागू करने के लिए सरकार को अपना सुझाव देना है. अरविंद केजरीवाल इस आयोग के चेयरमैन बनाए गए हैं जबकि आशीष खेतान इस पावरफुल बॉडी के उपाध्यक्ष होंगे. आयोग की पहली बैठक अगले हफ्ते होने की उम्मीद है.

Advertisement

दिल्लीः बिजली हाफ रेट पर और पानी मुफ्त

शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक के बाद इस हाई पावर एडवाइजरी बॉडी के गठन का ऐलान किया गया.

आयोग के 9 सदस्य होंगे जिनमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आशीष खेतान के अलावा मुख्य सचिव, वित्त सचिव, मुख्यमंत्री के सचिव के अलावा चेयरपर्सन की ओर से मनोनीत किए गए कुछ सदस्य भी होंगे. कमीशन की जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी की ओर से किए गए चुनावी वादों को पूरा करने और उसका कारगर तरीके से क्रियान्वयन करने की होगी. इसके लिए टास्क फोर्स का भी निर्माण किया गया है.

फिलहाल आयोग अस्थाई तौर पर सचिवालय में बने दफ्तर से काम करेगा लेकिन जल्द ही इसका अलग से दफ्तर भी बनाया जाएगा. सरकार की कोशिश है कि इसके जरिए तमाम योजना को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए. आयोग की पहली बैठक अगले हफ्ते होगी.

Advertisement
Advertisement