दिल्ली नगर निगम चुनाव में बड़ी हार झेलने वाली आम आदमी पार्टी में मंथन का दौर ख़त्म हो गया है. बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं से जुड़ने के लिए अरविंद केजरीवाल ख़ुद कमान संभाल रहे हैं. 25 मई के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लैंड पूलिंग को लेकर बाहरी दिल्ली के किसानों से सीधी बात करने जा रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक और मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 15 जून के बाद पूरी दिल्ली की विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. सीएम अरविंद केजरीवाल हर विधानसभा सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इसके अलावा लैंड पूलिंग पॉलिसी को लेकर 25 मई के बाद मटियाला, नजफगढ़, नरेला, बवाना, बादली, किराड़ी में सीएम अरविंद केजरीवाल किसानों से सीधी बात करते नज़र आएंगे.
किसानों के साथ संवाद का मकसद लैंड पूलिंग से जुड़ी जानकारियों पर चर्चा के अलावा बाहरी दिल्ली में कमजोर हो रहे पार्टी के नेतृत्व को मजबूत करना भी है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को व्हाट्सऐप पर जुड़ने के अलावा हर महीने की 10 तारीख को विधायकों के साथ भोजन करने की सलाह भी दी है. साथ ही केजरीवाल ने महीने में एक बार गूगल हैंगआउट के ज़रिए देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करने का ऐलान भी किया था.
गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि दिल्ली में 3 हजार 700 पोलिंग स्टेशन हैं, इनमे से पार्टी 3 हजार मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति कर चुकी है और बाकी 700 का लक्ष्य जल्द पूरा होगा. बाबरपुर में 139 नंबर बूथ की जिम्मेदारी मैनें खुद ली है. इसके अलावा 23 मई को सभी जिला अध्यक्ष के साथ पार्टी की एक बैठक होगी, और आने वाले दिनों में हर विधानसभा में मंडल अध्यक्षों के साथ विधायक, पार्षद और निगम चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों की बड़ी बैठक भी की जाएगी.