आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल 17 जून को किसानों के साथ राउंड द टेबल चर्चा करेंगे. कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में होने वाली इस चर्चा में 20 राज्यों के किसानों के संगठन को बुलाया गया है. 'आप' नेताओं के मुताबिक किसानों के साथ चर्चा के लिए 3 बड़े मुद्दे तैयार किए गए हैं.
आंदोलन के दौरान मंदसौर में हुई किसानों की हत्याओं का जिक्र करते हुए 'आप' नेता गोपाल राय ने बीजेपी का मेनिफेस्टो दिखाकर सवाल पूछा कि किसानों के कर्जे को माफ करने के लिए ऋण राहत बनाने की बात कही गई थी, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने 4 साल गुजर जाने के बाद भी किसानों के वादों को पूरा क्यों नही किया. और जब किसानों ने जब आवाज उठाई तो उन पर गोली चला दी गई.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाकायदा पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण का एक हिस्सा भी दिखाया गया जहां वो लोकसभा चुनाव से पहले किसानों के कर्ज माफी की बात कह रहे हैं. गोपाल राय ने बताया कि नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने की बात कही थी लेकिन मोदी सरकार के 3 साल पूरे होने के बाद भी इसे लागू नहीं किया गया.
आम आदमी पार्टी ने अखबार में छपी एक खबर का हवाला देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली को निशाने पर लिया है. इस खबर में राज्य सरकारों को किसान कर्ज माफ करने की बात कही गई है. गोपाल राय ने किसानों के वादे को बीजेपी का जुमला बताया है.
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि 17 जून को राउंड द टेबल चर्चा में वह 3 मांगों पर चर्चा करेगी.
1. मंदसौर में किसानों की हत्या करने वालों को सजा और गिरफ्तारी
2. स्वामीनाथन रिपोर्ट के मुताबिक 50% फसल की लागत का भुगतान हो
3. पीएम नरेंद्र मोदी अपने ऐलान के मुताबिक किसानों का कर्ज माफ करें