scorecardresearch
 

लैंड बिल के खिलाफ AAP की रैली, केजरीवाल के नेतृत्व में किसानों का संसद तक मार्च

भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ बुधवार को दिल्ली में जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी किसान रैली करेगी. आप पार्टी ने संसद तक मार्च करने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
दिल्ली में जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी की किसान रैली
दिल्ली में जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी की किसान रैली

भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ बुधवार को दिल्ली में जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी किसान रैली करेगी. आप पार्टी ने संसद तक मार्च करने का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि रैली सुबह 11 बजे शुरू होगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रैली के जरिए मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. लैंड बिल: मोदी सरकार पर बरसे जयराम रमेश

Advertisement

रैली में भीड़ जुटाने के लिए आम आदमी पार्टी ने जमकर तैयारी की है. पोस्टर और बैनर के जरिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को जंतर मंतर पहुंचनी की अपील की गई है. वहीं दिल्ली पुलिस के मुताबिक संसद सत्र को देखते हुए नई दिल्ली इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जा सकती है.

पार्टी की रैली इस रैली में बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से आए किसानों के भाग लेने की संभावना है, यहां पहुंचने के बाद संसद भवन की ओर कूच करेंगे.

भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी AAP के विधायकों की
महारैली की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों को भी झोंक दिया गया है. विधायकों को एक से लेकर डेढ दर्जन बसों में समर्थकों को लाने के काम में लगाया गया है. हालांकि विधायकों का दावा है कि पार्टी की ओर से उनपर कोई दबाव नहीं है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों से भी बड़ी संख्या में आकर इस महारैली में शरीक होने की अपील की है. इसके लिए कई इलाकों में पोस्टर-बैनक भी लगाए जा रहे हैं.

आम आदमी पार्टी का कहना है कि भूमि अधिग्रहण बिल पर बीजेपी और कांग्रेस के दावे नौटंकी से कम नहीं है. पार्टी नेताओं के मुताबिक दिल्ली सरकार बेमौसम की बारिश से प्रभावित होने वाले किसानों को 50 हजार रुपये प्रति हैक्टेयर के मुआवजे का एलान कर चुकी है जो देश भर में सबसे ज्यादा है.

Advertisement
Advertisement