scorecardresearch
 

बेंगलुरु से सर्जरी करवा कर लौटे सीएम केजरीवाल घर से करेंगे काम

बेंगलुरु से सर्जरी करवाकर दिल्ली लौटे आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल फिलहाल घर से ही नेताओं, मंत्रियों और अधिकारियों को आदेश दे रहे हैं. डॉक्टर की सलाह के मुताबिक केजरीवाल को अगले कुछ दिनों तक घर पर ही आराम करना है.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Advertisement

बेंगलुरु से सर्जरी करवाकर दिल्ली लौटे आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल फिलहाल घर से ही नेताओं, मंत्रियों और अधिकारियों को आदेश दे रहे हैं. डॉक्टर की सलाह के मुताबिक केजरीवाल को अगले कुछ दिनों तक घर पर ही आराम करना है. फिलहाल डेंगू और चिकनगुनिया की बदइंतजामी के सवालों से घिरी अपनी सरकार को मुसीबत से बाहर निकालने के लिए अरविन्द केजरीवाल खुद रणनीति तैयार कर रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल की सेहत जानने के लिए, सोमवार की सुबह एक के बाद एक पार्टी के बड़े नेताओं और मंत्रियों का सीएम हाउस पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. संजय सिंह, आशुतोष, आशीष खेतान, दुर्गेश पाठक, पंकज गुप्ता के अलावा मंत्री सत्येन्द्र जैन और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी काफी लंबे समय तक मुख्यमंत्री से बातचीत करते रहे. इस दौरान एक लंबी बैठक चली, जहां दिल्ली से लेकर पंजाब और गोवा की राजनीति पर जमकर चर्चा हुई.

Advertisement

वर्कशॉप में हिस्सा लेने गए थे सिसोदिया
आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी संजय सिंह ने सीएम हाउस पर बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'सर्जरी के बाद हम अरविंद भाई से मिलने आए थे, उनका स्वास्थ्य बेहतर है. अरविंद केजरीवाल चिकनगुनिया और डेंगू के प्रकोप को लेकर दिल्ली में आगे कैसे काम करेंगे उसकी रणनीति तैयार कर रहे हैं.' हालांकि जानलेवा डेंगू और चिकनगुनिया के प्रकोप के बीच मनीष सिसोदिया के फ़िनलैंड में होने के सवाल पर संजय सिंह अपने डिप्टी सीएम का बचाव करते नज़र आए. उन्होंने कहा कि 'मनीष सिसोदिया ने फ़िनलैंड जाकर बच्चों को बेहतर शिक्षा कैसे दी जाए इस पर वर्कशॉप में हिस्सा लेने गए थे. लेकिन अब आलोचना करनी है तो कुछ भी कह सकते हैं.'

ऑपरेशन के फौरन बाद काम पर लौटे केजरीवाल
एक तरफ अरविंद केजरीवाल विरोधी पार्टियों से हाथ मिलाकर काम करने की सलाह दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ संजय सिंह अब भी केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'अरविंद केजरीवाल का 5 घंटे तक ऑपरेशन चला और दिल्ली आते ही वो काम कर रहे हैं. लेकिन केंद्र में मोदी सरकार और दिल्ली में एलजी झगड़ा कर रहे हैं, हमारी सरकार के हर काम में अड़ंगा डाल रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement