scorecardresearch
 

मुहर्रम पर दिए कुमार विश्वास के बयान पर बोले केजरीवाल, कुमार ने मांग ली है माफी

आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता कुमार विश्‍वास के मुहर्रम के विवादास्‍पद बयान पर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अब इस मामले को यहीं खत्‍म कर देना चाहिए. क्‍योंकि विश्‍वास ने अपने इस बयान पर पहले ही माफी मांग ली है.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता कुमार विश्‍वास के मुहर्रम के विवादास्‍पद बयान पर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अब इस मामले को यहीं खत्‍म कर देना चाहिए. क्‍योंकि विश्‍वास ने अपने इस बयान पर पहले ही माफी मांग ली है और उन्‍होंने ऐसा व्‍यंग में कहा था.

Advertisement

बकौल केजरीवाल, यह पुराना मसला है और हमारे कवि साथी ने जो भी कुछ इस बाबत कहा है, उसके लिए उन्‍होंने समुदाय से माफी मांग ली है. उधर, कुमार विश्‍वास ने भी सोमवार को कहा कि उनका किसी भी समुदाय की भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं था. अगर किसी को इससे ठेस पहुंची है तो इसके लिए मैं माफी मांगता हूं. केजरीवाल का यह स्‍पष्‍टीकरण दिल्‍ली के जेडीयू विधायक शोएब इकबाल की उस धमकी के बाद आया है, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि वह इस विवादास्‍पद बयान पर आम आदमी पार्टी को दिया समर्थन वापस ले लेंगे.

शोएब ने कहा था कि कुमार विश्‍वास की ओर से हजरत इमाम हुसैन के बारे में किए गए कमेंट को लेकर देश भर में इस्‍लाम धर्म को मानने वाले खफा हैं. मुझे कई जगह से कॉल आई है. कुमार के इस बयान से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. बकौल शोएब मेरे पास कुमार का किसी ने वीडियो भी भेजा है.

Advertisement

ये बोलते नजर आ रहे हैं वीडियो में कुमार विश्‍वास
मैं लखनऊ में था. मुहर्रम का जुलूस निकल रहा था....छाती पीटते हुए लोग कह रहे थे, हाय हुसैन....हाय हुसैन. तो मैंने कहा कि होते भी तो वो क्‍या कर लेते. सद्दाम हुसैन भी लटके थे तो क्‍या हो गया था. वहां एक पर्यटक अंग्रेज भी था. उसने पढ़ा लिखा देखकर मुझसे पूछा कि यह क्‍या हो रहा है. तो मैंने उससे कहा कि इनके फोरफादर यानी पुरखे मर गए हैं. इस पर अंग्रेज बोला-सो सैड. कब मर गए. तो मैंने कहा 1400 साल पहले. इस पर अंग्रेज ने कहा कि अरे बड़ी देर बाद पता चला.

Advertisement
Advertisement