दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रदेश के उपराज्यपाल नजीब जंग पर शासन तंत्र में दखलअंदाजी का आरोप लगाते रहे हैं. उन्होंने इस ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर और चिट्ठी लिखकर भी शिकायत की है, वहीं बुधवार को उन्होंने ट्विटर पर यह जानकारी दी कि दिल्ली की तरह ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी सरकारी काम में हस्तक्षेप करते हैं.
नई दिल्ली में आयोजित मुख्यमंत्रियों की सहकारी संघवाद सम्मेलन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मैं ममता दी से यह जानकर अचंभित हूं कि दिल्ली के उपराज्यपाल की तरह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी सरकारी कामकाज में दखल देते हैं.' केजरीवाल ने उन सभी मुख्यमंत्रियों का धन्यवाद किया है, जिन्होंने सम्मेलन में हिस्सा लिया या लिखित रूप में सुझाव साझा किए.
I was shocked to learn frm Mamta Di today that WB Governor also interfering in their day to day affairs, like LG does in Del
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 30, 2015
Thank u Manik Da for taking out time and attending CM conclave on cooperative federalism
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 30, 2015
Thank u Hon'ble CMs of Puducherry, Bihar and Mizoram for sending ur thoughts in writing on Coop Federalism. Hope to c u in person next time
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 30, 2015
दूसरी ओर, सम्मेलन के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग राजनीतिक रूप से जीत हासिल नहीं कर सकते, वह सरकार के समांतर अपनी सरकार चलाने का प्रयास कर रहे हैं. यही नहीं, ममता ने नीति आयोग को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, 'नीति आयोग की बैठकों में सिर्फ स्वच्छ भारत पर चर्चा होती है, जबकि देश में दूसरे अन्य बड़े मुद्दे भी हैं.'