दिल्ली की सत्ता पर आसीन होने के छह महीने से अधिक समय बाद अरविंद केजरीवाल सरकार अब लोकायुक्त बिल पेश करने वाली है. बिल को लेकर विपक्ष के लगातार वार के बीच सीएम केजरीवाल ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा कि बिल लगभग बनकर तैयार है और इसे आगामी विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा.
Jan Lokayukta Bill almost ready. We shud be able to present it in next session of assembly
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 28, 2015
केजरीवाल के इस ट्वीट पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. पार्टी नेता जेपी अग्रवाल ने कहा, 'बहुत देर कर दी मेहरबान लाते लाते.' गौरतलब है कि लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं हो पाने और जनलोकपाल विधेयक के पेश नहीं किए जाने को लेकर बीजेपी भी केजरीवाल सरकार पर निशाना साधती रही है. दिल्ली बीजेपी ने करीब एक महीने पहले ही सरकार से इस ओर समयसीमा बताने के लिए कहा था.3/2/14: Kejriwal passed Jan Lokpal Bill in his Cabinet.14/4/15: Claims to again start work on it. Now says its almost done. Whats going on?
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) September 28, 2015
अगस्त में बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा था, 'इस सरकार को छह महीने से ज्यादा का समय हो गया, लेकिन उसने न तो लोकायुक्त की नियुक्ति की और न ही अपने वादे के मुताबिक जनलोकपाल विधेयक लेकर आई. केजरीवाल सरकार ने जनलोकपाल और स्वराज का इस्तेमाल सिर्फ वोट के लिए किया. वह इस पर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है.'
उन्होंने आगे कहा था कि 'आप' सरकार की बुनियाद ही लोकपाल आंदोलन के जरिए पड़ी. चुनाव से पहले इन्होंने जनलोकपाल विधेयक जल्द पेश करने का वादा किया था. अपनी पहली सरकार के समय जनलोकपाल के मुद्दे पर ही केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया था, लेकिन अब पता चल गया कि यह पार्टी लोकपाल और स्वराज को लेकर कितनी गंभीर है.