scorecardresearch
 

मीडिया से खफा केजरीवाल को मीडिया का सहारा

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार बीते कुछ दिनों और महीनों से मीडिया से खार खाए बैठी है. किसी घटना या विवाद पर किरकिरी होने की स्थि‍ति में केजरीवाल दल-बल के साथ मीडिया पर बरस उठते हैं. इसी दिल्ली सरकार ने बीते दिनों मीडिया के खि‍लाफ एक सर्कुलर भी जारी किया था, लेकिन दिलचस्प यह है कि प्रदेश सरकार खुद अब मीडिया के भरोसे अपना प्रचार-प्रसार भी कर रही है.

Advertisement
X
टीवी विज्ञापन में दिल्ली के सीएम केजरीवाल
टीवी विज्ञापन में दिल्ली के सीएम केजरीवाल

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार बीते कुछ दिनों और महीनों से मीडिया से खार खाए बैठी है. किसी घटना या विवाद पर किरकिरी होने की स्थि‍ति में केजरीवाल दल-बल के साथ मीडिया पर बरस उठते हैं. इसी दिल्ली सरकार ने बीते दिनों मीडिया के खि‍लाफ एक सर्कुलर भी जारी किया था, लेकिन दिलचस्प यह है कि प्रदेश सरकार खुद अब मीडिया के भरोसे अपना प्रचार-प्रसार भी कर रही है.

Advertisement

दिल्ली सरकार ने हाल ही इस ओर एक टीवी विज्ञापन जारी किया है. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जनता से भ्रष्टाचार के खि‍लाफ लड़ाने लड़ने की बात करते हैं. यही नहीं, अपने चित-परिचित अंदाज में इसके लिए कसम भी खि‍लवाते हैं. केजरीवाल इसमें कहते हैं, 'दोस्तों, बेमौसम बारिश ने किसानों की फसलों को बर्बाद किया. अभी हमारी सरकार ने किसानों को 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा देने का ऐलान किया है और यह ऐसे समय है जब बाकी सरकारें कहती हैं कि उनके पास पैसा नहीं है.'

सरकार की नीति और दूसरों को दुहाई देते हुए केजरीवाल कहते हैं, 'हमारी सरकार के पास पैसा है, क्योंकि हमने भ्रष्टाचार पर लगाम कसा है. इससे जो पैसा बचा वो हमने किसानों को मुआवजे में दे दिया.' केजरीवाल आगे कहते हैं कि भ्रष्टाचार को खत्म् करने के लिए जरूरी है कि लोग सरकार का साथ दें.

Advertisement

गौरतलब है कि कुमार विश्वास संबंधी अफवाहों का मामला हो या आम आदमी पार्टी के फूट के दौरान योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण का, अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी हमेशा से मीडिया के खिलाफ और मीडिया पर दोष मढ़ती आई है. बीते दिनों 6 मई को दिल्ली सरकार ने इस ओर सकुर्लर जारी कर सरकारी अवमानना या छवि खराब होने की संभावना जैसी खबरों के प्रकाशन, प्रदर्शन पर कार्रवाई के आदेश भी दिए. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के इस फैसले पर रोक लगा दी है.

Advertisement
Advertisement