scorecardresearch
 

सिसोदिया के खिलाफ CBI रेड के बाद केजरीवाल-LG की पहली मुलाकात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी वीके सक्सेना की अहम मुलाकात होने वाली है. इस समय दिल्ली सरकार और एलजी के बीच में रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे हैं. ऐसे में इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई रेड के बाद तो वैसे भी ये पहली मुलाकात है.

Advertisement
X
सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी वीके सक्सेना
सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी वीके सक्सेना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात करने जा रहे हैं. वैसे तो हर शुक्रवार को सीएम और एलजी के बीच ये रुटीन बैठक होती है, लेकिन इस बार जमीन पर स्थिति अलग है. अभी आम आदमी पार्टी सरकार और एलजी के बीच में तल्खी चल रही है, कई मुद्दों को लेकर तकरार है. कुछ दिन पहले ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई रेड पड़ चुकी है. वीके सक्सेना के आदेश के बाद ही शराब घोटाले में जांच शुरू हुई है.

Advertisement

एलजी से कई मुद्दों पर तकरार

इसी वजह से अरविंद केजरीवाल और वीके सक्सेना की ये मुलाकात काफी अहम हो जाती है. वैसे सिसोदिया वाला मुद्दा तो अहम है ही, इसके अलावा एलजी ने सरकार के उन प्रस्तावों को भी वापस भेज दिया था, जिन पर सीएम के सिग्नेचर नहीं थे. इस मुद्दे को लेकर भी काफी विवाद देखने को मिला है. कुछ दिन पहले ही केजरीवाल के सिंगापुर दौरे को भी मंजूरी नहीं दी गई थी. ऐसे में कई मुद्दे हैं, जिनकी वजह से रिश्तों में तनाव आ गया है. अब इस मुलाकात के दौरान उन पर चर्चा होती है या नहीं, स्पष्ट नहीं. 

वीके सक्सेना पर लगाए गए आरोप

जानकारी के लिए बता दें कि इस समय आप नेताओं ने एलजी पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगा रखे हैं. दावा किया गया है कि नोटबंदी के दौरान वीके सक्सेना ने अपने ब्लैक मनी को सफेद करने का काम किया था. उन आरोपों के बाद ही एलजी ने भी उन तमाम आप नेताओं के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही. जोर देकर कहा गया कि उस मामले में सीबीआई ने पहले ही अपनी जांच कर ली है. लेकिन फिर भी तल्खी कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement