अपने ऊपर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों और विपक्ष के हमलों पर चुप्पी साधे रखने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार शाम हाल ही में रिलीज फिल्म सरकार-3 देखने गए हैं.
अरविंद केजरीवाल के साथी और उनकी सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा पिछले पांच दिन से अनशन पर थे और हर दिन वो अरविंद पर आरोप लगा रहे थे. कपिल के अलावे बीजेपी भी दिल्ली के ’सरकार’ को घेरने में जुटी है. वहीं अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार और कुछ करीबियों के साथ कनॉट प्लेस के ओडियन सिनेमा में सरकार 3 देखी. केजरीवाल ने शाम 5 से 7.30 का शो देखा.
केजरीवाल की इस मूवी ट्रिप की किसी को भनक नहीं लगी. गौरतलब है कि अपनी साडू से जुड़े भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 3 दिन से मुख्यमंत्री आवास से बाहर नहीं निकले थे.
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक मुख्यमंत्री जिसपर चौतरफा भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हों, जवाब ना दे कर फिल्म देखने जा रहा है. इससे साबित होता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार को लेकर कितने कम गंभीर हैं.