सेंसर विवाद और सियासी बवाल के बीच रिलीज अनुराग कश्यप की फिल्म 'उड़ता पंजाब' को जहां एक ओर दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया हाथ लगी है, वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिल्म को लेकर एक बार फिर सियासी पास फेंका है. केजरीवाल ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट कर पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल पर निशाना साधा है.
केजरीवाल ने शुक्रवार देर रात किए अपने ट्वीट में लिखा है, 'अभी उड़ता पंजाब देखी. यह बहुत दमदार फिल्म है. बादलों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. उन्हें देखना चाहिए कि उन्होंने पंजाब का क्या हाल कर रखा है.'
Just watched UDTA Punjab. V powerful. Badals must watch it to see what they have done to Punjab.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 17, 2016
दिल्ली के सीएम ने रविवार सुबह भी फिल्म को लेकर ट्वीट किया है. इस बार उन्होंने लिखा है, 'उड़ता पंजाब दिखाता है कि कैसे राजनेता लोग ड्रग रैकेट्स चला रहे हैं. चुनाव के समय में मुफ्त में ड्रग्स बांटा जाता है. पंजाब का हाल बुरा है.'
Watched Udta Punjab. Movie shows politicians running drug rackets, drugs distributed freely during elections. Punjab situation quite bad
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 18, 2016
दूसरी ओर, बड़े पर्दे पर 'उड़ता पंजाब' की एंट्री को बॉक्स ऑफिस पर मिली जुली प्रतिक्रिया नसीब हुई है. लुधियाना में शुक्रवार को फिल्म के रिलीज पर जमकर बवाल बवाल हुआ. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने वहां मॉल के बाहर प्रदर्शन किया. पटियाला के माल रोड सिनेमाघर में शिवसेना और हिंदू सुरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर फिल्म को उतराने की मांग की, वहीं पठानकोट में भी कड़ी सुरक्षा के बीच फिल्म रिलीज हुई. यहां हिंदू संगठनों ने रिलीज को लेकर चेतावनी दी थी.
सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने 'उड़ता पंजाब' को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म शानदार तरीके से रिलीज हुई है.