आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए घर की तलाश फिलहाल खत्म होती नहीं दिख रही. सिविल लाइंस के फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगले में कानूनी अड़चनों के चलते वह शिफ्ट नहीं हो सकते.
दरअसल घर के मालिक और उनके भाई के बीच कानूनी विवाद चल रहा है. AAP नेता संजय सिंह ने बताया, 'घर को लेकर कानूनी विवाद है इसलिए घर में रहने के मकसद से जाने के बारे में कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है.'
सूत्रों ने कहा कि मामला चूंकि अदालत में है और मुद्दे के समाधान में वक्त लग सकता है. वहीं केजरीवाल ने जुलाई के अंत तक तिलक लेन स्थित सरकारी आवास से हटने का निर्णय कर लिया है .