देश की राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की तमाम (रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन) आरडब्ल्यूए को चिट्ठी लिखकर उनसे राय मांगी है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के तमाम आरडब्ल्यूए को चिट्ठियां भेजी हैं. इसमें कहा है कि नई दिल्ली विधानसभा में लोगों से मुलाकात के दौरान उन्हें बिगड़ती कानून व्यवस्था की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. चिट्ठी में केजरीवाल ने कहा है कि लोगों ने उन्हें बताया है कि दिल्ली में चोरी झपटमारी और छेड़खानी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इससे महिलाएं खास तौर पर अधिक परेशान हैं.
मुख्यमंत्री ने तमाम आरडब्ल्यूए से उनके इलाकों में होने वाले अपराधों की जानकारी मांगी है. मुख्यमंत्री ने दिल्ली के तमाम आरडब्ल्यूए से कहा है कि वह 1 हफ्ते के अंदर अपने इलाकों में होने वाली हर तरह की अापराधिक गतिविधियों और उनसे निपटने के लिए अपने सुझाव मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजें. इसके बाद वे उपराज्यपाल से मिलकर दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चर्चा करेंगे.
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार जनसंवाद कर रहे हैं और जनता के बीच जा रहे हैं. इस तरह की चिट्ठी में से जहां आरडब्ल्यूए और उनमें रहने वाले लोगों के साथ मुख्यमंत्री का सीधा संवाद होगा. वहीं जन सरोकार के मुद्दे उठा कर वह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि वह दिल्ली पर अधिक ध्यान देना चाहते हैं.