आर्थिक संकट से जूझ रहे दिल्ली नगर निगम की माली हालात सुधारने के लिए तीनों मेयर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. तीनों नगर निगम ने दिल्ली सरकार से 1400 करोड़ रुपये की सहायता की मांग की. पैसे की तंगी से जूझ रहे तीनों नगर निगम के कर्मचारियों को 3 महीने से सैलरी नहीं मिली है. हालांकि मुख्यमंत्री ने इस राशि को देने में अपनी बेबसी जताई और केन्द्र सरकार पर ठीकरा फोड़ा.
सीएम केजरीवाल ने खुद दिल्ली सरकार की माली हालत ठीक नहीं होने की बात कही और इस बाबत केन्द्र सरकार से बात करने का आश्वासन दिया.
शनिवार की बैठक में नॉर्थ एमसीडी के महापौर योगेन्द्र चंदोलिया, ईस्ट एमसीडी महापौर मिनाक्षी और साउथ दिल्ली महापौर खुशीराम के अलावा एमसीडी के अन्य नेता मौजूद थे. बैठक में तीनों महापौर ने अपनी आर्थिक हालत से मुख्यमंत्री को अवगत कराया और 1400 करोड़ की सहायता राशि की मांग की. बता दें कि फंड नहीं होने के कारण पिछले दो महीने से एमसीडी अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रहा है तो वहीं लंबे समय से बुजुर्गों की पेंशन राशि भी अटकी पड़ी है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल के हाथ खड़ा कर देने से अब गेंद केन्द्र सरकार के पाले में चला गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि केन्द्र से एमसीडी कर्मचारियों को राहत मिलती है या नहीं.