दिल्ली बीजेपी ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गजेंद्र सिंह की मौत पर ‘सशर्त’ माफी ने उनका ‘खौफनाक’ चेहरा उजागर कर दिया है. पार्टी ने मामले पर पिछले तीन दिन से उनकी ‘चुप्पी’ पर भी सवाल उठाया.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुख्यमंत्री जिस तरह से तीन दिन तक जनता और मीडिया से दूर रहे और उनकी मौजूदगी में हुई एक त्रासदी पर नहीं बोले, उससे एक सवाल पैदा होता है.’ उपाध्याय ने कहा, ‘जब एक मुख्यमंत्री की मौजूदगी में एक किसान संदेहास्पद परिस्थितियों में दम तोड़ता है तो उसका मीडिया कवरेज होना स्वाभाविक है. मुख्यमंत्री का इसे टीआरपी और मेलोड्रामा बताना न सिर्फ भर्त्सनीय है बल्कि मानवता पर कलंक है.’
उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पाटी के लिए किसानों की दुर्दशा का मामला ‘गंदी’ राजनीति करने का एक अवसर है. सतीश उपाध्याय ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल किसानों के लिए मुआवजे के तौर पर बड़ी रकम का ऐलान करके सरकारी खजाने की कीमत पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने तीन हफ्ते पहले मुंडका में एक रैली के दौरान उन किसानों के लिए 20 हजार रुपया प्रति एकड़ की दर से मुआवजे का ऐलान किया था, जिनकी फसलें खराब मौसम के कारण बर्बाद हुई हैं.
उपाध्याय ने कहा, ‘मुख्यमंत्री जी आप हर मामले पर लोगों से चर्चा करने की बात करते हैं. क्या आप लोगों को बताएंगे कि एक व्यक्ति के तौर पर किसान को बचाने के लिए आपने क्या प्रयास किया, क्या आपने उसे किसी बातचीत से उलझाए रखा?’
(इनपुट: भाषा)