scorecardresearch
 

केजरीवाल के अनशन का 13वां दिन, हालत स्थिर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिजली और पानी के बढे़ हुए दामों के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का अनशन आज 13वें दिन भी जारी है.

Advertisement
X

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिजली और पानी के बढे़ हुए दामों के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का अनशन आज 13वें दिन भी जारी है.

डॉक्टरों के मुताबिक केजरीवाल की हालत स्थिर है. जबकि केजरीवाल का वजन तेरह दिन में साढ़े आठ किलो घट गया है. उनका वजन 65 से घटकर 56.5 किलो तक पहुंच गया है. केजरीवाल का बीपी 73 से 111 के बीच है. पल्सरेट 64 है. जबकि शुगर लेवल 131 है. हालाकि उनको लोगों का समर्थन बढ़ता जा रहा है. आम आदमी पार्टी के मुताबिक केजरीवाल को 9 लाख 60 हजार लोगों का समर्थन मिल चुका है.

दूसरी तरफ राजधानी में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी बीएसईएस और एनडीपीएल ने जानकारी दी है कि केजरीवाल के आंदोलन की वजह से उन्हें राजस्व का कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसके जवाब में आम आदमी पार्टी ने दोनों कंपनियों से पिछले एक महीने का रेवेन्यू सार्वजनिक करने को कहा है ताकि लोगों को जानकारी मिल सके.

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को घोषणा की कि सविनय अवज्ञा आंदोलन की अगली कार्रवाई 6 अप्रैल से शुरू होगी. केजरीवाल ने कहा कि वे अपना अनशन जारी रखेंगे और बताया कि उनकी पार्टी ‘बढ़े हुए’ बिलों को जमा नहीं करने के कारण काट दिए गए बिजली और पानी के कनेक्शनों को जोड़ना जारी रखेगी.

Advertisement
Advertisement