पंजाब और गोवा में चुनावी जंग निपटाने के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता दोबारा दिल्ली का रुख कर रहे हैं. अब पार्टी के सामने अगली चुनौती अप्रैल में होने वाले नगर निगम चुनाव हैं जहां बीजेपी और कांग्रेस को टक्कर देने के लिए पार्टी के नेताओं को खासी मशक्कत करनी होगी. पंजाब से प्रचार के बाद लौटे दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा से आजतक संवाददाता पंकज जैन ने इस बाबत खास बातचीत की.
'दिल्ली को नहीं भूले'
मिश्रा ने इन आरोपों को खारिज किया कि विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी और सरकार ने दिल्ली के सरोकारों को नजरअंदाज किया. उनके मुताबिक विपक्ष गोवा और पंजाब में हार की आशंका से बौखलाकर इस तरह का दुष्प्रचार कर रहा है.
'आम आदमी हमारे साथ'
एमसीडी चुनाव में पार्टी की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा का कहना था कि आम आदमी पार्टी बीजेपी के 10 साल के कुशासन का जवाब देने के लिए पहले से तैयार है. उन्होंने नगर निगम चुनावों में पार्टी के भीतर टिकटों की होड़ की आशंका को भी खारिज किया. मिश्रा का दावा था कि पार्टी में टिकट बांटने की प्रक्रिया पारदर्शी है.
मिश्रा ने नगर निगम चुनाव को बड़ी चुनौती मानने से इनकार किया. उनकी राय में लोग एमसीडी में बीजेपी और कांग्रेस की कारगुजारी से परेशान हैं और दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए बदलाव जरुरी है.
'वोटरों पर पकड़ बरकरार'
एक ओर जहां आम आदमी पार्टी के नेताओं का ध्यान बाकी राज्यों में चुनावों पर है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस शहर में झग्गियों और अनियमित कालोनियों को वोटरों के बीच पैठ बढ़ा रहे हैं. लेकिन कपिल मिश्रा की मानें तो पार्टी इससे फिक्रमंद नहीं है. उनका दावा है कि आम आदमी पार्टी के हाथ से वोटर नहीं फिसल रहे हैं और इस बार नगर निगम में आम आदमी पार्टी का परचम फहराएगा.