नोटबंदी को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वो भी 'मोदी मोदी' के नारे लगाने को तैयार हैं, बशर्ते पहले मोदी ये साबित करें कि नोटबंदी से सही में देश को फायदा होगा. केजरीवाल ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी के कारण देश में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या खड़ी हो जाएगी.
एक वीडियो मैसेज में केजरीवाल ने कहा, 'लोगों का दर्द देखा नहीं जाता. चारों तरफ बुरा हाल, दुकानें बंद हैं. ग्राहक सामान नहीं खरीद रहे. दुकान वाले माल नहीं ले पा रहे. बवाना में इंडस्ट्री बंद, मजदूरों को निकाला गया. देश बर्बाद हो रहा है. आगे का समाधान किसी को नहीं पता. यहां तक की मोदी और जेटली के पास भी इस समस्या का समाधान नहीं है. पहले मोदी ने कहा कि 50 दिन लगेंगे. जेटली कह रहे है कि 6-7 महीने लगेंगे.'
उन्होंने कहा, 'मोदी कह रहे हैं कि थोड़ा त्याग करो, पहले मोदी जी आप त्याग करो. कहने से पहले आप लागू करो. बीजेपी का 70 फीसदी चंदा नकद में आता है. आप भी ऐलान करो कि बीजेपी को चंदा बैंक के जरिए मिलेगा. आप (AAP) को 92 प्रतिशत चंदा बैंकों के माध्यम से आता है. 8 प्रतिशत कैश में आता है, उसे भी बैंक में जमा कराते हैं.
केजरीवाल ने कहा, 'आप कहते हैं कि 2.5 में शादी करो. आपके दोस्त और मंत्री अपने बच्चों की शादी करोड़ों में कर रहे हैं. आज आप ऐलान कर दो कि बीजेपी का कोई भी नेता 2.5 लाख में शादी करे, हम सवा लाख में शादी करके दिखा देंगे.
दिल्ली के सीएम ने कहा, 'पूरे देश में भुखमरी फैल रही है. आपका लाइफ स्टाइल नहीं बदला. दिन में कई ड्रेस बदल रहे हो. लोगों का विश्वास उठ रहा है. राजनीति छोड़ दो. हाथ जोड़कर विनती है इसे वापस ले लो.