दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खांसी के साथ ही अब हाई ब्लड शुगर की समस्या ने भी जकड़ लिया है. लिहाजा वह गुरुवार से 10 दिनों के लिए नैचुरोपैथी ट्रीटमेंट लेने जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है.
हालांकि केजरीवाल की मेडिकल लीव पर जाने की खबर पार्टी के भीतर चल रहे आतंरिक कलह के बीच आई है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण ने संयोजक केजरीवाल पर पार्टी को 'वन मैन शो' की तरह चलाने का आरोप लगाया है.
ऐसे संकेत हैं कि बुधवार को होने वाली बैठक में वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति से हटाया जा सकता है. इन दोनों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के पद से हटाने की मुहिम छेड़ने का आरोप है. AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के बयान से कार्यकर्ताओं में निराशा फैलती है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस बाबत फैसला किया जाएगा.
आतंरिक कलह पर केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी
इससे पहले मंगलवार को केजरीवाल ने पार्टी में आतंरिक कलह पर अपनी चुप्पी तोड़ी और ट्वीट कर कहा कि इस वाकये से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है. केजरीवाल ने इस पूरे प्रकरण को वोटरों के विश्वास के साथ घात बताया है. केजरीवाल ने लिखा, 'मैं इस गंदी लड़ाई में नहीं उतरूंगा और केवल दिल्ली के गवर्नेंस पर फोकस करूंगा. जनता के भरोसे को किसी भी हालत में टूटने नहीं दूंगा.'
गौरतलब है कि केजरीवाल का ट्वीट तब आया, जब पार्टी के नेता आशीष खेतान ने आम आदमी पार्टी के मेंटर शांति भूषण और उनके परिवार पर आरोप लगाया कि दिल्ली में शासन कर रही पार्टी पर भूषण परिवार अपना शिकंजा कसना चाहता है. खेतान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पिता, पुत्र और पुत्री की तिकड़ी पार्टी को अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं. उनकी कोशिश पीएसी से लेकर पॉलिसी कमिटी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी को अपने कब्जे में रखने की है.'
खेतान ने अगले ट्वीट में लिखा, 'जो लोग पार्टी को 'वन मैन पार्टी' बता रहे हैं, वे पार्टी को फैमिली पार्टी बनाना चाहते हैं.' आम आदमी पार्टी ने शांति भूषण, प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव पर केजरीवाल को पार्टी के संयोजक पद से हटाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि सीनियर भूषण ने सार्वजनिक रूप से योगेन्द्र यादव को पार्टी का संयोजक बनाने की वकालत की थी.
बैठक में हिस्सा लेंगे प्रशांत भूषण
दूसरी ओर तमाम विवादों और बयानबाजी के बीच आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण अब बुधवार को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा एयरपोर्ट पर दिल्ली के लिए फ्लाइट लेने से पहले भूषण ने कहा कि वह बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं, जबकि इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह बैठक में गैरहाजिर रह सकते हैं. उन्होंने चिट्ठी लिखकर बैठक की तारीख बढ़ाने की गुजारिश की थी.
बैठक को लेकर अपने निर्णय में बदलाव के बाबत प्रशांत भूषण ने कहा, 'मुझसे कई लोगों ने कहा कि आपको बैठक में हिस्सा लेना चाहिए. मैंने अपना निर्णय बदल लिया है. मैं दिल्ली जा रहा हूं और बुधवार को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लूंगा.'